Move to Jagran APP

थमा भोंपू, मतदान कल, कर्मियों की रवानगी आज

By Edited By: Published: Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST)Updated: Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST)
थमा भोंपू, मतदान कल, कर्मियों की रवानगी आज

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : नालंदा संसदीय सीट पर लोस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है। इस लोस चुनाव में कुल 19 लाख 49 हजार 412 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए जिले में कुल 2025 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 66 हजार 942 नये वोटर जुड़े हैं। डीएम पलका साहनी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिन मतदाताओं को मतदान पर्ची अब तक नहीं मिले हैं वे मतदान के दिन बूथ पर आकर पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। उनके लिए एक बीएलओ वहां पर अलग से तैनात रहेंगे। लेकिन मतदान करने के समय एक वैकल्पिक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस बार चुनाव में किसी प्रकार की ढिलई नहीं होगी। चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। जिले में कुल 712 संवेदनशील बूथ, कुल भेद्य बूथ 577, लाइव बेवकास्टिंग वाले बूथों की संख्या 74 है। जबकि कुल आदर्श बूथ 44 चिन्हित किये गये हैं। इन बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सभी बूथों पर पेयजल व विद्युत की पूरी व्यवस्था कराई गई है। मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाले कुल सीयू 2126 व बीयू ईवीएम 4256 उपयोग में लाये जायेंगे। डीएम ने बताया कि इस बार 19 आदर्श बूथ बनाये गये हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में कुल 43 चेक प्वांइट बनाये गये हैं। डयूटी में लगे सरकारी कर्मियों के लिए कुल 2596 पोस्टल बैलेट पेपर की व्यवस्था किये गये हैं। जिसके माध्यम से बूथ पर तैनात कर्मी अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए एक अभ्यर्थी केवल एक ही वाहन का उपयोग कर सकते हैं। एसपी डा. सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि चुनाव में मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी थाने के पुलिस पदाधिकारी को पहले से अलर्ट कर दिया गया है। हर हाल में यह चुनाव भयमुक्त वातावरण व शांतिपूर्ण माहौल में होगा इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

loksabha election banner

ये मतदाता पहचान पत्र नहीं होंगे मान्य

- फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र

- सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2010 तक जारी फोटोयुक्त अज-अजजा-अपिव वर्ग प्रमाण पत्र

- 31 अगस्त 2010 तक जारी फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस

- शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी 31 अगस्त 2010 या उससे पहले का विद्यार्थी फोटो पहचान पत्र


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.