Move to Jagran APP

पटना गांधी सेतु का होगा जीर्णोद्धार : रामकृपाल

भाजपा शराबबंदी के पक्ष में है।

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 01:35 AM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 01:35 AM (IST)
पटना गांधी सेतु का होगा जीर्णोद्धार : रामकृपाल
पटना गांधी सेतु का होगा जीर्णोद्धार : रामकृपाल

मुजफ्फरपुर। भाजपा शराबबंदी के पक्ष में है। इसे लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन भी जायज है। उक्त बातें केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बोचहां के गरहां में प्रेस वार्ता के दौरान कही। कहा कि जो कानून आमलोगों को स्वीकार नहीं है, भाजपा उसका विरोध करती है। शराबबंदी का प्रयास सफल नहीं। लगातार शराब के पकड़े जाने से प्रशासन की कलई खुल रही है। महिलाओं के विकास सहित अन्य योजनाएं धरातल पर नहीं उतारी गई। जबकि केंद्र राशि प्रदेश सरकार को दे चुका है। यहां की सरकार की उदासीनता से पूर्व के सात लाख इंदिरा आवास में से साढ़े तीन लाख बचे हैं। फिर भी केंद्र सरकार ने पुराने पूरा नहीं करने के बाद भी नईआवास योजना की राशि एडवास में दी है। मनरेगा योजना में जेसीवी और ट्रैक्टर का तो सवाल ही नहीं है। यह योजना तो मजदूरों को रोजगार देने के लिए है। सरफुददीनपुर सहित अन्य पंचायतों में जेसीवी और ट्रैक्टर से काम की शिकायतों की जांच वे स्वयं करेंगे। केंद्र सरकार के पैसे से ही बिहार सरकार ने सात निश्चय बना लिया है। बिहार सरकार के पास कुछ नहीं है। इसलिए मनमाना टैक्स लगा रही है। पटना गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए 1742 करोड़ की लागत से कार्य होगा। पुल के ऊपरी सतह हटा कर निर्माण कराया जाएगा। बिहार सरकार के पास लिखने का समय नहीं होने के कारण देरी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.