Move to Jagran APP

'हमले की बर्बरता शब्दों में नहीं हो सकती बयां'

जासं, मुजफ्फरपुर : पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले से भारत समेत पूरी दुनिय

By Edited By: Published: Thu, 18 Dec 2014 01:12 AM (IST)Updated: Thu, 18 Dec 2014 03:55 AM (IST)
'हमले की बर्बरता शब्दों में नहीं हो सकती बयां'

जासं, मुजफ्फरपुर : पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले से भारत समेत पूरी दुनिया सकते में हैं। इसमें 132 स्कूली बच्चे मारे गए थे। इस घटना पर सरकारी, निजी स्कूलों सहित विभिन्न संगठनों ने शोकसभा आयोजित कर बच्चों को श्रद्धांजलि दी। कैंडिल मार्च निकाला।

loksabha election banner

सेंट जेवियर्स सीनियर जूनियर स्कूल में एसेम्बली के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर प्राचार्य आमोद दत्ता के अलावा शिक्षक व छात्र मौजूद थे। तक्षशिला स्कूल में आयोजित शोक सभा में प्राचार्य शालिनी कुमारी ने कहा कि हमले की बर्बरता को शब्दों में बया करना मुश्किल है। इस जघन्य और कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाए कम है। संत जोसेफ स्कूल में निदेशक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। पंकज मार्केट के अर्थ एजुकेशन में मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। निदेशक आशीष त्रिवेदी ने कहा 16 दिसंबर की यह घटना मानवता के लिए काला दिन है। संपूर्ण विश्व को आतंकवाद से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके। मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में निदेशक विद्यासागर गुप्ता, अमरनाथ शुक्ला, आलोक वर्मा, संजीव कुमार, सहर्ष राज, रुपक कुमार, आदित्य कुमार, शिवम सिंह, मिहिर राज, नेहा, श्रुति, कृति, सनोवर, कोमल हुसैन, आकिब हुसैन, अमन केडिया, अमन सिंह आदि मौजूद थे।

राजकीय इंटर जिला स्कूल में शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें प्राचार्या डॉ. पुष्पा प्रसाद, उप प्राचार्या सुधा कुमारी, राजेन्द्र महतो, रमेश चंद्र यादव, डॉ. आशा दास, रामकुमार राय, आलोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, जीबू कुमार झा, इंदू कुमार, शाजिया अहमद, डॉ. अबुल कलाम आजाद, डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, उदय शंकर प्रसाद, सुरेन्द्र कुमार सहनी, संजीव कुमार, शोभा, ज्योति आनंद, संजीव कुमार, मो. रिजवान, संजीत कुमार, अनंत कुमार आदि मौजूद थे। बीबी कॉलेजिएट में प्राचार्य सुनील कुमार के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति और आप आदमी पार्टी के नेतृत्व कैंडिल मार्च निकाला गया। जो छाता बाजार, गरीब स्थान, सरैयागंज, सुतापट्टी, जवाहर लाल रोड होते हुए कल्याणी चौक पहुंचा। जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस मौके पर गणेश साह, आनंद पटेल, सुखदेव प्रसाद, आनंद कुमार, गौरव कुमार, एतेशाम अहमद, चंद्रशेखर, हीरा साह, आनंद पासवान, केशव कर्मकार, इम्तेयाज अहमद आदि मौजूद थे। भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, उर्दू ग‌र्ल्स हाई स्कूल में शोक सभा आयोजित की गई। सभा में मकबुल नैयर, राष्ट्रीय अध्यक्ष एम राजू नैयर, अंजुम आरा, नौशाद आलम, मो. अनीष, मो. निजामी, महपारा अरफात, अलिया एजाजी, महबुल नैयर, सैयद मुमताज आदि मौजूद थे। हजरत अली एकेडमी के तीनों शाखाओं में शोक सभा का आयोजन किया गया। नागरिक मोर्चा के तत्वाधान में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में परमेश्वरी देवी, आशा सिन्हा, डॉ. सी.पी. शाही, डॉ. हरि किशोर प्रसाद सिंह, राजन कुमार, सत्येन्द्र कुमार, मोहन प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष मो. जमील अख्तर ने घटना की निंदा की। साहित्यकार महेन्द्र मधुप ने घटना की निंदा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.