Move to Jagran APP

पीजी विभागों को मिले 60 शिक्षक

जासं, मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट का भाग्य बदलने वाला है। नैक के बहान

By Edited By: Published: Sun, 14 Dec 2014 01:11 AM (IST)Updated: Sun, 14 Dec 2014 01:11 AM (IST)
पीजी विभागों को मिले 60 शिक्षक

जासं, मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट का भाग्य बदलने वाला है। नैक के बहाने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी। कुलसचिव ने शनिवार को विभिन्न कॉलेजों के 60 शिक्षकों को पीजी डिपार्टमेंट में प्रतिनियोजित किया है। विवि के इस कदम से पीजी डिपार्टमेंट में शिक्षकों की कमी की समस्या खत्म हो जाएगी। प्रतिनियोजित शिक्षक सोमवार को योगदान देंगे। कुलसचिव ने प्राचार्य को संबंधित शिक्षकों को अविलंब विरमित करने को कहा है।

loksabha election banner

ये हुए प्रतिनियोजित

राजनीति विज्ञान : रामेश्वर सिंह कॉलेज के डॉ. विजेन्द्र प्र. सिंह, रामदयालु सिंह महाविद्यालय के डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. नीलम कुमारी, आरबीबीएम की डॉ. मधु सिंह, जेबीएसडी कॉलेज बकुची डॉ. अवधेश कुमार।

बॉटनी : आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया के डॉ. राजनाथ यादव, आरडीएस कॉलेज की रंजना कुमारी, रामेश्वर सिंह के डॉ. जीवनेश्वर प्र. सिंह।

रसायन : एलएस कॉलेज के डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, आरएन कॉलेज हाजीपुर के डॉ. विजय कुमार, केसीटीसी कॉलेज रक्सौल के डॉ. अरुण कुमार, जेबीएसडी कॉलेज बकुची की डॉ. शशि कुमारी सिंह, आरडीएस कॉलेज के डॉ. राम कुमार, डॉ. जेएल कॉलेज हाजीपुर के डॉ. उदय कुमार।

कॉमर्स : रामेश्वर सिंह कॉलेज के डॉ. सैयद अलय मुजतबा, आरएलएसवाई कॉलेज बेतिया के डॉ. अनिरुद्ध तिवारी।

अंग्रेजी : एमएस कॉलेज मोतिहारी के डॉ. इकबाल हुसैन, आरएन कॉलेज हाजीपुर के डॉ. रवि कुमार सिन्हा, नीतीश्वर कॉलेज के डॉ. देवव्रत अकेला।

भूगोल : आरडीएस कॉलेज के डॉ. प्रमोद कुमार, एमडीडीएम की रूपा कुमारी।

¨हदी : आरडीएस कॉलेज के डॉ. रमेश गुप्ता, जीवछ कॉलेज मोतीपुर के डॉ. राजीव कुमार झा, एमएस कॉलेज मोतिहारी के डॉ. मृगेन्द्र कुमार, एमपीएस साइंस कॉलेज के डॉ. शेखर शंकर मिश्रा।

इतिहास : एलएस कॉलेज की पुष्पा कुमारी, आरडीएस कॉलेज के डॉ. एमडी रिजवी, डॉ. आरएमएलएस कॉलेज के डॉ. रेवती रमण, एमएसकेबी कॉलेज की डॉ. मंजू ओझा, डॉ. पूनम वर्मा।

गणित : एलएस कॉलेज के डॉ. ओपी रमण, आरडीएस कॉलेज के डॉ. शशि भूषण मिश्रा, एमडीडीएम की डॉ. मनीष प्रभा, एमएस कॉलेज मोतिहारी के डॉ. एमएन हक।

दर्शनशास्त्र : एलएस कॉलेज की डॉ. विभा कुमारी, रामेश्वर सिंह कॉलेज के डॉ. रजनी रंजन।

अर्थशास्त्र : आरडीएस कॉलेज के डॉ. राकेश कुमार, एमडीडीएम कॉलेज की डॉ. चंचला चरण, एसआरकेजी कॉलेज सीतामढ़ी के डॉ. आरएस सिंह, आरएन कॉलेज हाजीपुर के डॉ. कुमारी मंजू, वैशाली महिला कॉलेज हाजीपुर के डॉ. गजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव।

मनोविज्ञान : आरडीएस कॉलेज की डॉ. मृदुला श्रीवास्तव, जेबीएसडी कॉलेज बकुची के डॉ. लक्ष्मेश्वर ठाकुर, एमडीडीएम कॉलेज के डॉ. इंदु भूषण पाण्डेय, डॉ. अलका जायसवाल।

संस्कृत : एलएस कॉलेज के डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. आरएमएलएस कॉलेज के डॉ. जेसी शास्त्री, नीतीश्वर कॉलेज की डॉ. निभा शर्मा, एमपीएस साइंस कॉलेज के डॉ. अमरेंद्र ठाकुर।

उर्दू : आरएन कॉलेज हाजीपुर के मो. हामिद अली खान, जेएल कॉलेज हाजीपुर के मो. शमशाद जहान।

जूलॉजी : एमजेके कॉलेज बेतिया के डॉ. फैयाज अहमद, एमएसकेबी कॉलेज के डॉ. मनेन्द्र कुमार।

भौतिकी : एलएस कॉलेज के डॉ. पंकज कुमार, डॉ. गोपाल, डॉ. टीके डे, डॉ. सुरेन्द्र राय, आरडीएस कॉलेज की डॉ. अनिता शर्मा, एमएसएसजी कॉलेज अरेराज के डॉ. बीएन झा।

---


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.