Move to Jagran APP

दौड़ी सीआरएस की विद्युत चालित स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर, संवाद सहयोगी : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-समस्तीपुर रेल मार्ग पर सीआरएस की विद्युत चालित स्पेशल

By Edited By: Published: Thu, 27 Nov 2014 03:36 AM (IST)Updated: Thu, 27 Nov 2014 03:36 AM (IST)

मुजफ्फरपुर, संवाद सहयोगी : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-समस्तीपुर रेल मार्ग पर सीआरएस की विद्युत चालित स्पेशल ट्रेन दौड़ी। बुधवार को उन्होंने भगवानपुर स्टेशन का निरीक्षण कर गोरौल, कुढ़नी, तुर्की व रामदयालुनगर स्टेशन से कार्य को देखते हुए जंक्शन पर 11.30 बजे पहुंचे। सैलून से उतरकर उन्होंने चालक से इंजन के ऊपर लगे पैनटो के बारे में पूछताछ की। लेकिन, चालक सही जबाब नहीं दे सका। इसके बाद कटीहपुल के नीचे विद्युत तार के पास लटके बिजली के तार को देखकर नाराजगी व्यक्त की। विद्युतीकरण विभाग के अधिकारी से अर्थ पोल व रेल ट्रैक के बीच की कम से कम दूरी वाली जगह बताने को कहा। लेकिन, वह जवाब नहीं दे सके, जिससे फटकार लगाई। इसी क्रम में यार्ड में अर्थ पोल व रेल ट्रैक के बीच की दूरी की नापी की। लेकिन, सही नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद वे नारायणपुर अनंत स्टेशन रेलवे गुमटियों पर कार्य को देखा। नारायणपुर अनंत के समीप सब स्टेशन का जायजा लिया। कहा कि निरीक्षण में कई कमियां हैं। उसे बेहतर करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट ली जाएगी। उम्मीद है कि 20 दिसंबर के बाद इस मार्ग पर विद्युत चालित ट्रेनें दौड़ सकती हैं। मौके पर सोनपुर मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी, डीएन थ्री बीके गुप्ता, सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार, सीनियर कमांडेंट मो. साकिब समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।

loksabha election banner

सीआरएस के मंजूरी का इंतजार

मुजफ्फरपुर हाजीपुर समस्तीपुर रेल खंड पर सीआरएस का निरीक्षण पूरा होने के बाद अधिकारियों को मंजूरी का इंतजार है। सूत्रों का कहना है कि मंजूरी 15 दिनों में मिलने की उम्मीद है। उसके बाद एक सप्ताह के भीतर जहां गड़बड़ी है उसे बेहतर किया जाएगा। इसके बाद मालगाड़ी में विद्युत चालित इंजन जोड़कर चलाए जाएंगे। उसके बाद एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनें दौड़ने लगेंगी।

दो जगह पर लगे तार में

शॉट, रुकी स्पेशल ट्रेन

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर जंक्शन की ओर बढ़ने के क्रम में माड़ीपुर ओवरब्रिज के नीचे इंजन के ऊपर लगे पैनटो में शॉट लगने से जोड़दार आवाज के बाद चिंगारी निकलने पर स्पेशल ट्रेन रुक गई। कुछ देर के बाद वहां से चली। उसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आरपीएफ के समीप फुट ओवरब्रिज के नीचे विद्युत तार के पास एक लटक रहे तार पैनटो में सटने से जोरदार आवाज व धुआं निकलने लगा। वहां भी स्पेशल ट्रेन रूक गई। अफरातफरी मच गई। विद्युतीकरण विभाग के अधिकारी व कर्मी घटना स्थल पर दौड़ पड़े। इसके बाद सीआरएस ने स्पेशल ट्रेन से उतर कर शॉट लगने वाली जगहों का जायजा लिया। अधिकारियों को कमियों को ठीक करने का आदेश दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.