Move to Jagran APP

2790 मामलों का निपटारा

By Edited By: Published: Sun, 13 Apr 2014 02:40 AM (IST)Updated: Sun, 13 Apr 2014 01:00 AM (IST)

जासं, मुजफ्फरपुर : कचहरी परिसर में शनिवार को आयोजित मेगा लोक अदालत में 2790 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें कुल 7877 मामले विचार के लिए आए थे। जिसमें सुलहनीय फौजदारी, एनआइ एक्ट, एमएसीटी, विवाह विवाद, सिविल केस, बैंक, बीएसएनएल, रेवन्यू, मनरेगा, बिजली व वन से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। इसमें समझौता राशि के रूप में कुल 2 करोड़ 42 लाख 62 हजार 870 रुपये की वसूली हुई।

loksabha election banner

मेगा लोक अदालत को लेकर बड़ी संख्या में लोग कचहरी परिसर पहुंचे थे। मामलों के निपटारे के लिए नए भवन के बरामदे में बेंच बनाए गए थे।

इन मामलों का हुआ निपटारा :

मामला - आवेदित -निबटे मामले- राशि

फौजदारी -1095 - 463 - 97450

एनआइ एक्ट- 453 - 06

एमएएसीटी - 91 - 40

मेट्रोमोनियल - 04 - 04

सिविल - 99- 74

बैंक - 1309-121- 9445996

बीएसएनएल - 3153-439-1245312

रेवन्यू - 1585-1585

बिजली - 32- 32 - 631212

वन - 63- 26 - 18900

बनाए गए थे दस बेंच

मेगा लोक अदालत के लिए दस बेंच बनाए गए थे। इन बेंचों में 20 न्यायिक अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया था।

जिला जज कर रहे थे मॉनेटरिंग : कचहरी परिसर में शनिवार को आयोजित मेगा लोक अदालत की मॉनेटरिंग जिला जज उदय शंकर दिन भर मॉनेटरिंग करते रहे। जिलाधिकारी अनुपम कुमार भी कचहरी परिसर पहुंच कर लोक अदालत की कार्यवाही से अवगत हुए। सीजेएम एसपी सिंह व अन्य न्यायिक पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

लोगों को दी गई कानूनी जानकारी : लोक अदालत में आए लोगों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया था। सब जज बीके मालवीय के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लोगों को कानूनी जानकारी दी गई। लोगों को उनके अधिकारों व उन्हें मिलने वाली कानूनी सहायता से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे मुकदमों का निपटारा आपसी सहमति से स्थानीय स्तर पर किए जाने की जरूरत है। लोक अदालत के संबंध में लोगों को जानकारी देने की भी अपील की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.