Move to Jagran APP

घर की बर्बादी नाटक का मंचन

संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) : प्रखंड क्षेत्र के सजुआ सभा भवन के प्रागण में दो दिवसीय नाटक के दूसर

By Edited By: Published: Mon, 20 Apr 2015 08:44 PM (IST)Updated: Mon, 20 Apr 2015 08:44 PM (IST)
घर की बर्बादी नाटक का मंचन

संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) :

loksabha election banner

प्रखंड क्षेत्र के सजुआ सभा भवन के प्रागण में दो दिवसीय नाटक के दूसरे दिन घर की बर्बादी नाटक का मंचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। घर की बर्बादी नाटक एक प्रेरणाप्रद नाटक है। इसमें दिखाया गया कि घर के जमींदार व्यक्तिद्वारा अपने ही लोगों को कम ब्याज में पैसे देकर जबरदस्ती अत्याधिक ब्याज की वसूली की गई। इसका विरोध उसके पुत्र ने किया। इस द्वंद में दोनों ही परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए। सब कुछ लूट जाता है। कुछ भी अमानत नहीं बचता है। यह नाटक हमलोगों को प्रेरणा देती है कि गलत रास्ता अपनाने वालों का अंजाम हमेशा गलत होता है। सुभाष चक्रवर्ती म्यूजिकल गु्रप गोड्डा के कलाकार मिथिलेश कुमार, दीपक महाराणा, संजय कुमार, फंटूश शेखर, राजकुमार, अभिषेक कुमार तथा अन्य कलाकारों द्वारा सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया। उद्घोषक की भूमिका पूर्व प्रधानाध्यापक राजेन्द्र प्रसाद ने निभाई। इस अवसर नाट्य कला परिषद के अध्यक्ष जयकिशोर यादव, सचिव अमरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजकिशोर, मुखिया गणपत यादव, सरपंच विनय कुमार, डॉ. अशोकयादव, डॉ. परमानंद विश्वास, डॉ. जयप्रकाश महाराणा, कमलेश्वरी विश्वास, जोगिंद्र विश्वास, पूर्व मुखिया परमानंद, बलराम यादव आदि उपस्थित थे।

----------------------

कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के पहलवान हुए शामिल

संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर) :

प्रखंड क्षेत्र के कुसहा पोखर सर्वोदय विद्यालय के प्रागण में जनरल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बाका, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय जिला के पहलवानों का समागम हुआ। निर्णायक की भूमिका में सूलो पहलवान, जयहिन्द पहलवान, तनिक लाल पहलवान, सत्तन पहलवान ने अहम भूमिका निभाई। कुश्ती प्रतियोगिता में बब्लू पहलवान, मुकेश, रितेश, मोती, मुकेश, दीपक, अमोद, निरंजन, आदि पहलवानों एक दूसरे के साथ जोर-आजमाइश की। विजय प्रतिभागियों के बीच सूलों पहलवान, जयहिन्द पहलवान, तनिकलाल पहलवान, सत्तन पहलवान आदि द्वारा 251, 101 की पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जयकिशोर यादव, नित्यानंद यादव, गणपत यादव, बलराम यादव, मिथिलेश, राजकुमार यादव, विरेन्द्र कुमार, डॉ. अशोकयादव, मुकेश, मनोज, मनोज शर्मा, अमरेंद्र कुमार, रामकिशोर यादव, विनोद यादव आदि उपस्थित थे।

.........

प्रखंड सर्तकता समिति की बैठक आयोजित

संवाद सूत्र, टेटिया (मुंगेर) :

प्रखंड स्तरीय सर्तकता समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने की। संचालन बीडीओ मो. कमरे आलम ने की। बैठक में सबसे पहले गत बैठक में लिए गए सभी सदस्यों ने संपुष्टि की। वहीं प्रखंड प्रमुख निरंजन मंडल ने सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का दुकान के प्रत्येक महीने जाच करने की मांग रखी। वहीं सभी डीलरो की आपात बैठक बुलाकर उनको ससमय दुकान खोलकर रखने का निर्देश देने को भी कहे जाने की बात कही गई। निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारी को दुकान खुला मिला। वहीं समिति के सदस्य के उपस्थिति में कार्डधारी को राशन-केरोसीन का वितरण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। ताकि डीलर अनाज का घपला नहीं कर सके। बैठक में उप प्रमुख संजय कुमार, सजन पंचायत समिति के सदस्य विनोद पासवान, सुप्रिया देवी, नीता कुमारी, परमानंद सिंह सहित सभी समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.