Move to Jagran APP

समाजिक आर्थिक दर्शन से ही राम राज्य की हो सकती है स्थापना : प्रियतोसानंद

जमालपुर(मुंगेर) संवाद सहयोगी : मारवाड़ी धर्मशाला के प्रागण में पीड़ित मानवता के उत्थान में आनंदमूर्ति

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 10:32 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2015 10:32 PM (IST)
समाजिक आर्थिक दर्शन से ही राम राज्य की हो सकती है स्थापना : प्रियतोसानंद

जमालपुर(मुंगेर) संवाद सहयोगी : मारवाड़ी धर्मशाला के प्रागण में पीड़ित मानवता के उत्थान में आनंदमूर्ति जी के अनमोल योगदान विषय पर शनिवार को विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर एसडीओ डॉ. कुंदन कुमार एवं पत्रकार राणा गौरी शंकर ने संयुक्त रूप से किया। गोष्ठी का संचालन प्रो. मृणाल कर रहे थे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक आर्थिक दर्शन के जरिये ही राम राज्य की परिकल्पना को चरितार्थ किया जा सकता है। आचार्य प्रियोतासानंद अवधूत ने कहा कि गुरूदेव आनंद मूर्ति जी ने विश्लेषण करते हुए नव्य मानव समाजिक व अध्यात्मिक सामाजस्य युक्त संपूर्ण दर्शन प्रतिपादित किया। जैव मनोविज्ञान युक्ति योग साधना के द्वारा नैतिक नेत्रवान व्यक्ति निर्माण व प्रउत प्रगतिशील प्रयोग तत्व, समाजिक दर्शन द्वारा रामराज्य की स्थापना ही श्री पीआर सरकार उर्फ आनन्दमूर्ति जी का ध्येय था। गोष्ठी में मुख्य अतिथि एसडीओ डॉ. कुंदन ने आनन्दमार्गी परिवार को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे गोष्ठी से समाज के कुरूतियों को दूर किया जा सकेगा और जातिधर्म का भेदभाव भी मिट सकेगा। इस मौके पर ध्रमेन्द्र, आचार्य निर्माहानंद अवधुत रेलकर्मी एन कुमार सहित शहर के कई गणमान्य मौजूद थे।

loksabha election banner

=====

भारतीय संस्कृति को विदेशी मेहमानों ने सराहा

महासम्मेलन में शामिल रसिया एवं कजाकिस्तान के आनंद मार्गी ने भारतीय संस्कृति को सराहा

फोटो-28एमयूएन

कैपसन- गर्मी में पानी से लुफ्त उठाते विदेशी

जमालपुर(मुंगेर) संवाद सूत्र : जमालपुर स्र्पोट्स एसोसिएसन ग्राउंड में हो रहे आनन्द मार्ग के धर्म महासम्मेलन आनन्दमूर्ति जी का जन्मोत्सव में देश-दुनियां से आए आनन्दमार्गी ने लौहनगरी को बाबा नाम केवलम् से गुंजायमान कर दिया। रूस से आए विदेशी मेहमान सुबोध एवं कजाकिस्तान से आयी युवती आषीमा ने बताया कि हमलोग मार्गी हैं। हम लोग सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारत आए। आनंद मार्ग के प्रवर्तक आनंदमूर्ति जी के जन्म स्थली पर पहुंच कर हमने नई अनुभूति प्राप्त की। भारतीय संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि सभी जगहों पर भारतीय नागरिकों ने सहयोग किया। ठंडे पानी से चेहरा धोते हुए कहा कि अंग्रेजी में कहा 'टू डे इज भेरी हॉट डे'।

----------

आध्यात्मिक पुस्तक खरीदने में व्यस्त दिखे आनन्दमार्गी

जमालपुर(मुंगेर) संवाद सूत्र : आनंद मूर्ति जी के जन्मोत्सव में शामिल होने देश-विदेश से पहुंचे मेहमानों ने जेएसए ग्राउंड पर लगाए गए अध्यात्मिक पुस्तकों के स्टाल पर जमकर खरीददारी की। सबसे अधिक भीड़ पुस्तक स्टॉल पर देखा गया, जहा पर आनंद मार्ग द्वारा प्रकाशित यौगिक चिकित्सा और द्रव्यगुण को संशोधित और परिवर्धित संस्करण के साथ आनन्द वचनामृतम, शब्द चयनिका, कणिका मे ंप्राइट जीवन वेद सहित महाभारत जैसे धार्मिक ग्रंथों को बिक्री परवान पर रही। वहीं, जूस व फलों की बिक्री भी खूब हुई।

------

बाबा नाम केवलम् से गुंजायमान हो उठा लौहनगरी

जमालपुर(मुंगेर) निज संवाददाता : जेएसए रेलवे क्रीडा मैदान में शनिवार को आनंदमार्गी का दो दिवसीय महाधर्म सम्मेलन आरंभ हुआ। सम्मेलन आरंभ होने के बाद केसरिया वस्त्र पहने सैकड़ों की संख्या में आनन्दमार्गी अनुयायियों ने बाबा नाम केवलम पर झूमना आरंभ किया, तो एक बारगी लगा की जेएसए मैदान में आस्था का समंदन उमरने घुमरने लगा हो। नयनाविराम दृष्य देख हर कोई चकित था। मैदान के अंदर उपस्थित श्रद्धालु तो बस आनंद के सागर में गोते लगा रहे हो। इधर, बाबा नाम केवलम के कीर्तन-भजन से पूरा शहर गूंजायमान हो उठा। इधर, आचार्य विश्ववेदानंद ने कहा कि आनंदमूर्ति जी ने समस्त मानव व संपूर्ण जगत के कल्याण के लिए सहज सरल एवं अत्यंत लाभकारी कीर्तन महामंत्र बाबा नाम केवलम दिया। इस कीर्तन महामंत्र का जाप वे सभी कर सकते हैं, जिन्हे मानव तन प्राप्त हुआ है।

----------

शोभा यात्रा: सात्विक आहार, उच्च विचार पर बल

जमालपुर(मुंगेर) संवाद सहयोगी : आनंदमार्ग के दो दिवसीय महाधर्म सम्मेलन के प्रथम दिन शनिवार को जेएसए रेलवे क्रीडा मैदान से विशाल कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई । जिसमें संगठन के सन्यासी- सन्यासिनी तथा साधक साधिकाओं ने भाग लिया। इसमें शामिल लोग अपने-अपने हाथों में तख्ती पर भिन्न-भिन्न प्रकार के नारे स्लोगन लिए थे।

=======

आनंद मार्गियों को खूब लुभाया लौहनगरी का परिवेश

जमालपुर : आनन्द मार्ग के 20वें धर्मसम्मेलन में शामिल हुए देश विदेश से आए आनंद मार्ग के अनुयायी जमालपुर की सुंदरता पर फिदा हो गए। विदेशों से आए अनुयायी धर्म महासम्मेलन से फुर्सत होने के बाद काली पहाड़, वाटर फिल्टर पहाड़ी सहित शहर के अन्य एतिहासिक स्थलों का भ्रमण करते दिखे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.