Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव का दूसरा चरण आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुंगेर संवाद सहयोगी : जिले के तीन प्रखंडों में दूसरे चरण का पैक्स चुनाव शनिवार को होगा। जिन प्रखंडों

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 09:10 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 09:10 PM (IST)

मुंगेर संवाद सहयोगी : जिले के तीन प्रखंडों में दूसरे चरण का पैक्स चुनाव शनिवार को होगा। जिन प्रखंडों में चुनाव होंगे, उनमें मुंगेर सदर के 7, जमालपुर के 2 एवं धरहरा के 6 पैक्स अध्यक्षों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए कुल 48 बूथ बनाएं गए हैं जहां करीब 26162 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार क ो जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शांति पूर्ण चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर त्रिस्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर 25 की संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं सुपर जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारी इन मतदान केंद्रों पर नजर रखेंगे। नक्सल प्रभावित धरहरा में शांति पूर्ण चुनाव के लिए सीआरपीएफ को चुनाव में लगाया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा।

loksabha election banner

--------------------

इन पैक्सों के लिए आज होगा चुनाव

सदर प्रखंड में बूथ व मतदाता की संख्या

पैक्स बूथ मतदाता

महुली 3 1702

शंकरपुर 4 2292

मिर्जापुर बरदह 2 1294

चरौन 2 930

जानकीनगर 2 1345

तारापुर दियारा 5 3215

जाफर नगर 3 1728

जमालपुर प्रखंड में बूथ व मतदाता की संख्या

पैक्स बूथ मतदाता

पाटम पूर्वी 1 658

ईन्द्रूख पूर्वी 3 1887

धरहरा प्रखंड में बूथ व मतदाता की संख्या

पैक्स बूथ मतदाता

शिवकुंड 4 2138

मताडीह बरमसिया 3 1984

ईटवा 3 1623

अमारी 6 4104

धरहरा 3 2072

महगामा 4 2405


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.