Move to Jagran APP

विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने की जताते इच्छा

मधुबनी। स्थानीय स्तर पर विकास को तरजीह देना जरूरी होता है। अपने आसपास के क्षेत्रों की विकास के बगैर

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 10:50 PM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 01:43 AM (IST)
विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने की जताते इच्छा
विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने की जताते इच्छा

मधुबनी। स्थानीय स्तर पर विकास को तरजीह देना जरूरी होता है। अपने आसपास के क्षेत्रों की विकास के बगैर विकास की बात करना बेमानी साबित होता है। आम तौर पर जलजमाव, गंदगी जैसी समस्याओं की उपेक्षा कर लोग तरह-तरह की विकास की बात में अपना समय गंवा देते हैं। लेकिन स्थानीय स्तर की समस्याओं को दूर करने के प्रति निर्धारित प्रक्रिया को नहीं अपनाते । यही कारण है कि विकास कार्य धरातल पर कम देखे जाते और विकास की बात लोगों के शोरगुल में लुप्त हो जाता है। नगर निकाय चुनाव के इन दिनों अनेक अभ्यर्थी फिर से वार्ड वासियों का आशीर्वाद और सहयोग के लाइन में खड़े होने लगे हैं। कई वार्ड पार्षद फर से अपनी दावेदारी रखने लगे हैं। वहीं कई लोग विकास की गति को बल प्रदान करने की अलग सोच व्यक्त कर रहे हैं। पद प्राप्त होने की स्थिति में विकास कार्य को नए सिरे से अंजाम देने की मंसा लिए अनेक नए चेहरे शहर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की इच्छा जताते हैं। इस मसले पर दैनिक जागरण द्वारा जारी'अपना शहर अपना नजरिया'कॉलम के तहत प्रस्तुत है लोगों के विचार।

loksabha election banner

'शहर की सूरत बदलने का ठोस प्रयास होगा। आधे-अधूरे कार्यों को पूरा करना पहली प्राथमिकता होगी। जलजमाव से निजात का ठोस पहल होगा।'

- सज्जन कुमार टिवड़ेवाल

फोटो 24 एमडीबी 10

'वार्ड क्षेत्र में विकास की बहार लाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। ईमानदारी पूर्वक जनसमस्याओं को दूर करने का हर संभव उपाय ढूंढे जाएंगे।'

- जितेन्द्र गुप्ता

फोटो 24 एमडीबी 11

'तिरहुत कालोनी सहित वार्ड क्षेत्र के संपूर्ण हिस्सों को सर्वप्रथम जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास होगा।'

- राजेश कुमार झा मोहन

फोटो 24 एमडीबी 12

'वार्ड क्षेत्रों के मुख्य सड़क को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने के साथ सड़क जाम की समस्या को दूर करने का ठोस प्रयास होगा। वार्ड क्षेत्र को गंदगी, जलजमाव से मुक्ति दिलाऊंगा।'

- संदीप कुमार

फोटो 24 एमडीबी 13

'गंगासागर चौक पर अतिक्रमण की समस्या को दूर करने को प्राथमिकता दी जाएगी। वार्ड क्षेत्र की गंदगी की सफाई नियमित रूप से होगी।'- ध्रुव नारायण त्रिपाठी

फोटो 24 एमडीबी 14

'वार्ड को स्वच्छ व सुंदर बनाने के दिशा में ठोस प्रयास किया जाएगा। नाला की कमी दूर करने में हर संभव प्रयास करेंगे।'- डॉ. उमेश श्रीवास्तव

फोटो 24 एमडीबी 15

---------------------------विकास कार्यों को धरातल पर नहीं उतार पाने का अफसोस

नगर निकाय चुनाव के इन दिनों विकास कार्यों का आकलन शुरू हो चुका है। वार्डवासी विकास कार्य को आधार मानकर आगे की रणनीति में जुट गए हैं। वहीं नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में वार्ड पार्षदों अपने विकास कार्यों को गिनाने लगे हैं। लोगों की उम्मीद पर पांच वर्षों में कौन पार्षद कितना खड़ा उतर सका है यह तो मुख्य चर्चा का विषय बनकर वार्ड पार्षदों को आइना दिखाने लगा है। कई वार्ड पार्षद तो अपने कार्यों से संतुष्ट दिख रहे हैं तो कई विकास कार्यों को धरातल पर नहीं उतार पाने का अफसोस कर रहे हैं। बहरहाल ये फिर से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

----------------------------कैसा हो वार्ड पार्षद

नगर परिषद का चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशी अब आपके घर पहुंचने लगेंगे। वे अपनी बातों से लोगों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बहरहाल शहर के विकास के लिए जरूरी है कि पार्षद जुझारू हो, जनता के दुख-दर्द को समझे और उनकी छवि स्वच्छ हो। आपकी नजर में कैसा होना चाहिए वार्ड पार्षद? आप अपनी बात हमें लिखें या फोन करें। हमारा मेल आईडी है द्वड्डस्त्रद्धह्वढ्डड्डठ्ठद्ब@द्व5द्घ.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व हमारा वाट्सेप नं. 9472591165, मोबाइल नं. 9471223165


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.