Move to Jagran APP

नीतीश मिश्रा इंगलैण्ड की यूनिवर्सिटी से ग्लोबल राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएट

मधुबनी । जिले के बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र से अखिल भारतीय हिन्दू महासभा उम्मीदवार के रुप में नामांक

By Edited By: Published: Sat, 10 Oct 2015 11:21 PM (IST)Updated: Sat, 10 Oct 2015 11:21 PM (IST)
नीतीश मिश्रा इंगलैण्ड की यूनिवर्सिटी से ग्लोबल राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएट

मधुबनी । जिले के बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र से अखिल भारतीय हिन्दू महासभा उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल करने वाली मीना देवी व इनके पति के पास नकदी के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं है। हालांकि बिस्फी विधान सभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल करने वाले हरिभूषण ठाकुर बचौल करोड़पति हैं। हलफनामा के अनुसार बाबूबरही से अखिल भारतीय हिन्दू महासभा उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल करने वाली 34 वर्षीया मीना देवी गृहिणी व समाजसेविका हैं। शिक्षा के नाम पर ये अष्टम उत्तीर्ण हैं। मीना व इनके पति के पास नकदी नहीं है।

loksabha election banner

मीना पर कोई मुकदमा भी नहीं है। इन पर कोई कर्ज भी नहीं है। इनके या इनके पति के पास वाहन भी नहीं है। हलफनामा के अनुसार मीना के पास 11 हजार रुपये तथा इनके पति के पास 2500 रुपये बैंक बैलेंस है। मीना के पास 20 हजार रुपये का सोना व 10 हजार रुपये का चांदी है। मीना के पति के पास स्वर्णाभूषण या चांदी के आभूषण नहीं है। हालांकि मीना के पति के पास एक बीघा कृषि भूमि है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य दस लाख रुपये है।वहीं हलफनामा के अनुसार बिस्फी विधान सभा के निर्दलीय उम्मीदवार 45 वर्षीय हरिभूषण ठाकुर बचौल के पास 6, 72,530 रुपये की चल संपत्ति तथा एक करोड़ 60 हजार रुपये की अचल संपत्ति है। इनके पास बैंक का 6,34,850 रुपये का व्यवसायिक ऋण है। इसके अलावा इन पर 25,524 रुपये सरकारी विभागों का भी देनदारी है। ये स्नातक डिग्रीधारी हैं तथा इनकी जीविका कृषि है। इन पर तीन मुकदमा भी है। इनके पास 50 हजार नकदी तो करीब सवा सोलह हजार रुपये बैंक बैलेंस हैं। इनके पास महज 2.5 ग्राम सोना है। इनके पास वाहन भी है। इनके पास 13.89 एकड़ कृषि भूमि है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 96.60 लाख रुपये है।फुलपरास संस के अनुसार, : 39 फुलपरास विधान सभा क्षेत्र से शनिवार को

नामांकन दर्ज करने वाले महागठबंधन के प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक गुलजार देवी के पास नगदी 50 हजार एवं पति तथा पूर्व विधायक देवनाथ यादव के पास 80 हजार रुपये हैं। जबकि बैंकों के विभिन्न खातों में प्रत्याशी दो लाख चौदह हजार छ: सौ पचासी रुपये तथा पति के नाम दो लाख बावन हजार दो सौ छब्बीस रुपये जमा हैं। गुलजार देवी के पास एक लाख तथा पूर्व विधायक देवनाथ यादव के पास दो लाख रुपये के जीबन बीमा निगम के पॉलिसी है। जद यू प्रत्याशी के नाम एक स्कार्पियो मूल्य करीब दस लाख रुपये तथा आश्रितों के पास एक मोटर साईकिल मूल्य करीब करीब सत्तर हजार के हैं। करीब तीन लाख रुपये के आभूषण भी

उनके पास हैं। इसके अलावे घरेलू सामान मवेशी एवं फर्निचर जैसे लगभग डेढ़ लाख मूल्य की संपत्ति भी उनके पास है। कृषि योग्य करीब एक बीघा जमीन उनके आश्रित के नाम है। आज तक महागठबंधन के प्रत्याशी के उपर कोई मामला दर्ज नहीं है। जद यू प्रत्याशी साक्षर महिला हैं। उनके दोनों पुत्रों के पास करीब सत्तर हजार तीन सौ बहत्तर रुपये बैंक खातों में जमा हैं।

झंझारपुर संस के अनुसार, :झंझारपुर के भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाले नीतीश मिश्रा के पास कैश इन हैंड मात्र अनठावन हजार छह सौ सोलह रूपया तथा उनकी पत्नी के पास बीस हजार पन्द्रह रूपया है। श्री मिश्रा के से¨वग्स एकाउण्ट में तेरह लाख सनतावन हजार दो सौ छियासी रूपया, एफडी दो लाख बाईस हजार सात सौ एकासी रुपये, उनकी पत्नी के एकाउण्ट में चौवन हजार चार सौ चार रुपए हैं। विभिन्न बांड में भी श्री मिश्रा का 81 हजार से ज्यादा का इन्वेस्टमेण्ट है। एनएससए पोस्टल से¨वग्स में भी ग्यारह लाख पनचानवे हजार पांच सौ तेरासी का इंवेस्टमेण्ट श्री मिश्रा के नाम है जबकि उनकी पत्नी के नाम तीन लाख एकहत्तर हजार का इंवेस्टमेंट है। श्री मिश्रा के पास एक फोर्ड इकोसपॉर्ट चार चक्का गाड़ी है। श्री मिश्रा के पास पांच लाख एकतालीस हजार एकसठ रूपया का आभूषण है, जबकि उनकी पत्नी के पास अठारह लाख सनतावन हजार छह सौ पचहतर रूपए का आभूषण है। घर पर विभिन्न तरह के एसेट्स करीब छह लाख का है। श्री मिश्रा के पास बलुआ बाजार, घनश्याम, दहगामा, सुपौल में कुल 24.30 एकड़ जमीन है। जिसकी कीमत करीब अठहत्तर लाख नवासी हजार छह सौ चार रुपए हैं। झंझारपुर एवं ठाढ़ी में भी उनकी जमीन है। श्री मिश्रा के पास एक पिस्टल भी है। श्री मिश्रा इंगलैण्ड के यूनिवर्सिटी आफ हुल से ग्लोबल राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री ले चुके हैं।

जयनगर संस के अनुसार : निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में खजौली विधानसभा से नामांकन करने वाले पुरूषोत्तम झा के पास स्वयं एक लाख 55 हजार नगद, पत्नी के पास 1 लाख 63 हजार व बालक के बैंक अकाउंट में 32 हजार रुपए हैं। वहीं अचल संपत्ति के रूप में 6 एकड़ जमीन है जिसकी कीमत 35 लाख है। उनकी शिक्षा इंटर है और उन पर दो केस हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.