Move to Jagran APP

मधेपुरा को विकसित करने पहुंच रही 22 कंपनी

मधेपुरा [प्रदीप कुमार झा] : मधेपुरा में महत्वाकांक्षी विद्युत रेल इंजन कारखाने की भूमि की घे

By Edited By: Published: Thu, 30 Jun 2016 06:01 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2016 06:01 PM (IST)
मधेपुरा को विकसित करने पहुंच रही 22 कंपनी

मधेपुरा [प्रदीप कुमार झा] : मधेपुरा में महत्वाकांक्षी विद्युत रेल इंजन कारखाने की भूमि की घेराबंदी हो चुकी है और जुलाई माह में ही निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। इससे प्रोत्साहित होकर जिलाधिकारी मु. सोहैल ने यहां रेल और ऑटो इन्डस्ट्री लगाने के लिए जिन बड़ी-बड़ी कड्डपनियों को आमंत्रित किया था, उनमें से 22 कंपनियों ने आमंत्रण स्वीकार कर आठ जुलाई को होने वाली इन्वेस्टर्स मीट में उपस्थित रहने का वादा किया है।

loksabha election banner

---------

उद्योग लगाने की यहां असीम संभावनाएं :

मधेपुरा में राष्ट्रीय उच्च पथ 106 एवं 107 का मिलन केंद्र है। अब ये दोनों ही राष्ट्रीय उच्च पथ उच्च कोटि की बनने जा रही है। राष्ट्रीय उच्च पथ 107 को कामर्स कॉलेज से पूर्व ही घुमाकर भर्राही के पास मिलाने की योजना शुरू होने वाली है। यहां ग्रीन फिल्ड रेल इंजन कारखाने के निर्माण के बाद उत्पादन शुरू करने में अनेक छोटी-छोटी औद्योगिक इकाईयों की स्थापना का मार्ग स्वत: ही प्रशस्त होने वाला है। सड़कों के विकास से यहां ऑटो-इंडस्ट्री स्वत: ही आना चाहेंगे। राष्ट्रीय उच्च पथ और राजकीय पथों के सुदृढ़ीकरण से ऑटो उद्योग को बढ़ावा मिलेगा ही। स्थानीय स्तर पर मकई और केला का वृहद उत्पादन होने के कारण यहां ग्लूकोज, सेटेलाक और अन्य खाद्य पदार्थों का उत्पादन की असीम संभावनाएं हो गई है।

-----------------------

उद्योग लगाने के लिए मिलेगी सुविधाएं :

जिलाधिकारी मु. सोहैल बताते हैं कि यहां उद्योग लगाने के लिए हमलोग अनेक सुविधाएं देंगे। यहां पानी और बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है। हमलोग भूमि भी उपलब्ध कराएंगे। उदाकिशुनगंज में भी 14 एकड़ का भूक्षेत्र इन्डस्ट्रियल पार्क के लिए उपलब्ध है। उद्योग लगाने के लिए बिहार की नई औद्योगिक नीति के तहत उपक्रमियों को हर सुविधाएं दिया जाएगा। आओ बिहार कार्यक्रम के तहत उन्हें भूमि भी उपलब्ध कराया जाएगा।

--------

भू-पतियों से भूमि बेचने का प्रस्ताव देने का आग्रह :

जिलाधिकारी मु. सोहैल ने जिले के भू-पतियों से आग्रह किया है कि वे आओ बिहार कार्यक्रम के तहत अपनी दो या दो से अधिक एकड़ भूमि का टुकड़ा, जिन्हें वे बेचना चाहते है, का स्वाविवेक से कीमत निर्धारित कर अपनी भूमि का विस्तृत विवरण के साथ आठ जुलाई को इन्वेस्टर्स मीट के दौरान प्रस्ताव समर्पित करें। उन्हें भूमि की उचित कीमत भी मिलेगी और जिला का औद्योगिक विकास भी होगा।

------------

इन कम्पनियों ने किया है निमंत्रण स्वीकार :

30 जून तक जिन 22 कंपनियों ने आठ जुलाई की डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में उपस्थित रहने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, उनके नाम हैं :

कार का बॉडी निर्माता टेक्समेको,

पंप निर्माण इम्पीरियल ऑटो इन्डस्ट्रिज लि.,

इन्टिरियर्स की एमएसएल,

स्वीट्स की नेट्रोयॉल,

एफआरपी की ब्राइट ऑटो प्लास्ट,

गैंगवे की इस्र्कोट और हबनर,

सब सिस्टम की फेवले,

फैन्स की नादि,

ट्रांसफार्मर की एबीबी,

बैट्री की सेफ्ट,

एलेक्ट्रोनिक्स और एपीडोमीटर की आटोमीटर एलायन्स,

बेय¨रग और एक्सल बॉक्सेस की एसकेएफ,

लुबटिकेशन सिस्टम की बिजूर डेलीमोन,

का¨स्टग की केएमआरआई,

फोरगिन्ग्स की साइड फोर्ज,

इलेक्ट्रिक और एलेक्ट्रॉनिक्स की एकेल्टबउ,

एलेक्ट्रोनिक्स की आरएमसी इलेक्ट्रॉनिक्स,

ब्रेक्स की क्नोर ब्रेमसे,

केपेस्टिर की विशे,

लाइट एवं बैट्री चार्जर की साइनोट्रान तथा

एचवीएसी की लायड्स कम्पनी।

-------

भविष्य में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाओं के कारण यहां अभी से औद्योगिक इकाइयों को चहलकदमी शुरू कर देनी चाहिए। इसके लिए यहां के स्थानीय निवेशकों को भी आगे आने की जरूरत है। स्थानीय निवेशकों को यहां जिला उद्योग केंद्र आकर महाप्रबंधक कार्यालय में औद्योगिक इकाई लगाने से संबंधित औपचारिक्ताओं के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाएगी। स्थानीय निवेशक भी यहां डीआरडीए सभागार में आठ जुलाई को आयोजित बैठक में भाग लेने हेतु आमंत्रित है।

मु. सोहेल

जिलाधिकारी, मधेपुरा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.