Move to Jagran APP

ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक

संवाद सूत्र, मधेपुरा : बालम गढि़या ग्राम पंचायत में शनिवार को कई राजनेताओं का जमावड़ा हुआ। मंत्री, वि

By Edited By: Published: Sun, 23 Nov 2014 03:26 AM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 08:37 PM (IST)
ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक

संवाद सूत्र, मधेपुरा : बालम गढि़या ग्राम पंचायत में शनिवार को कई राजनेताओं का जमावड़ा हुआ। मंत्री, विधायक से लेकर मुखिया और वार्ड सदस्य तक शामिल हुए।

loksabha election banner

राजस्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत चुने जाने के लिए ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अब आपके सहयोग पर निर्भर करता है कि आप के दिल में कितनी चाहत है। उन्होंने कहा कि शरद यादव ने कोसी क्षेत्र के लिए किया वह अन्यत्र दुर्लभ है। शरद यादव के ही प्रयास से मेडिकल कालेज और इंजिनियरिंग कालेज मधेपुरा में शीघ्र स्थापित होने जा रहा है। विजयघाट पर साढ़े पांच सौ करोड़ की लागत का पुल शरद यादव के ही प्रयासों का नतीजा है। अब ग्रामीणों को चाहिए कि वे एकजुट होकर अपने गांव को आदर्श बनावें।

विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा ने कहा कि शरद यादव भले ही लोक सभा चुनाव में पराजित हो गये लेकिन इनके हौसलों में कमी नहीं हुई है। लोकसभा में भी भारत के विकास और गरीबी के लिये संघर्ष करते थे और अब राज्य सभा में भी वही संघर्ष करेंगे। चिंतित हैं कि हमारा भरोसा क्यों टूटा? बहरहाल अब भी समय है। मधेपुरा समाजवादियों का गढ़ रहा है। आप मिल जुलकर इस पंचायत को आदर्श बनाइयो, सांसद आपके साथ है।

विधायक रमेश ऋषिदेव ने कहा कि हमारी सरकार ने जो शरद-नीतीश की अगुआई मं शांति और विकास का काम किया, उसे अब कुछ विरोधी अवरूद्ध करने में जुटे हैं। आपसे हमें यही कहना है कि आप अच्छे और बुरे के बीच फर्क करें, तभी आगामी विकास और शांति कायम रहेगा।

विधायक अरूण कुमार यादव ने कहा कि लोकसभा में शरद यादव की हार से हमारी ताकत क्षीण हुई है। लेकिन फिर भी हमारा भरोसा है कि आप हमारे अनवरत कार्यो का मूल्यांकन कर हमारा साथ दें।

मुखिया चंदन कुमार ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि सांसद शरद यादव ने इस पंचायत को गोद लिया है। हमलोग तन मन धन से एक जुट होकर शरद यादव के इस भरोसे को कायम रखकर अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाकर रहेंगे।

प्रसिद्ध गायिका और आदर्श ग्राम पंचायत की गीतलेखिका रेखा यादव ने सुरताल और लय के साथ गीत गाकर सुनाया। इन्होंने सांसद शरद यादव से आग्रह किया कि आपने हमें कलाभवन तो दे दिया, लेकिन साज सज्जा के अभाव में कला साधना बाधित है। इस पर सांसद शरद यादव ने बपने क्षेत्र विकास मद से दस लाख रूपये इस कार्य के लिये देने की घोषणा की।

एसपी आनंद कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ग्रामीण जन आपसी झंझटों का निपटारा ग्राम कचहरी में ही करेंगे-तभी यह आदर्श ग्राम पंचायत बन सकेगा।

डीडीसी मिथिलेश कुमारी ने मंच संचालन करते हुए कहा कि बालम गढि़या ग्राम पंचायत के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। हम सभी सरकारी अधिकारी यहां के विकास के लिए सारी योजनाओं को इमानदारी से कार्यान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष सियाराम यादव एवं धनिकलाल मुखिया, गुडडी देवी, मीना देवी, बुलबुल सिंह, बी.बी. प्रभाकर, बाल किशोर यादव, संजय कुमार, प्रो. सत्यजीत यादव, केबी क्रांति यादव, श्यामसुन्दर यादव, बिन्देश्वरी यादव, मु. सत्तार, शोभाकांत यादव, नवल किशोर जायसवाल, अक्षर कुमार झा, जयकांत यादव, अमरेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव, सरपंच माणिकलाल यादव, रूदल यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.