Move to Jagran APP

चुनाव में लाल आतंक की चुनौती

लखीसराय। लखीसराय जिले के 167 सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र पूरी तरह नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है।

By Edited By: Published: Fri, 09 Oct 2015 05:28 PM (IST)Updated: Fri, 09 Oct 2015 05:28 PM (IST)

लखीसराय। लखीसराय जिले के 167 सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र पूरी तरह नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता है। चुनाव के दौरान नक्सली संगठन ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। इसको लेकर चुनाव आयोग की विशेष नजर है। बावजूद लाल आतंक की चुनौती बरकरार है। जिला प्रशासन एवं सीआरपीएफ के अधिकारी भी क्षेत्र में भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान के लिए हर स्तर पर तैयारी में जुटे हैं। मतदान केंद्रों तक पहुंचने वाले तमाम रास्तों को अ‌र्द्ध सैनिक बलों द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है। नक्सली हिंसा में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए इस बार हेलीकाप्टर व सेटेलाइट फोन से निगरानी रखने की भी योजना तैयार की जा रही है। जानकारी हो कि सूर्यगढ़ा विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशी भी नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं। गृह मंत्रालय व चुनाव आयोग ने भी लखीसराय जिले को नक्सल खतरे के हिसाब से श्रेणी 'ए' में ज्यादा संवेदनशील माना है। ऐसे में प्रशासन भी क्षेत्र के हर बूथ का समूह तैयार कर उसकी सुरक्षा की तैयारी में जुटा है। सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र के कुल 308 मतदान केंद्रों में 168 बूथ अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित हैं। विदित हो कि वर्ष 2010 में क्षेत्र के कजरा में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या, कुंदर हॉल्ट पर दिनदहाड़े धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन पर हमला कर एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन की हत्या, क्षेत्र के कई इलाके में सीरियल बम ब्लास्ट एवं सर्च अभियान के दौरान बरामद भारी मात्रा में आईईडी की घटना को देखते हुए प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है।

loksabha election banner

क्षेत्र में हो रही डिमाइनिंग

सुरक्षा बल सूर्यगढ़ा विधान सभा के नक्सल प्रभावित चानन, कजरा, पीरी बाजार, सूर्यगढ़ा आदि थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्चे और छोटे रास्ते में दबाकर रखे गए आईईडी बमों को निकालने (डिमाइनिंग) के लिए आपरेशन चला रहा है। चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों का मूवमेंट होगा। ऐसे में नक्सलियों द्वारा लैंड माइन ब्लास्ट का भी खतरा होगा। इसको ध्यान में रखकर डिमाइनिंग की जा रही है।

छावनी में बदला इलाका

सूर्यगढ़ा विधान सभा क्षेत्र में भयमुक्त चुनाव कराने के लिए भारी संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स का आगमन हो चुका है। क्षेत्र के संवेदनशील करीब दो दर्जन इलाके में अ‌र्द्धसैनिक बलों को ठहराया गया है। एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ जवानों द्वारा लगातार गश्ती की जा रही है।

सीआरपीएफ डीआईजी भी रख रहे नजर

सीआरपीएफ के अधिकारी भी पूरी तरह मुस्तैद हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रेंज मुजफ्फरपुर टेक मुख्यालय जमुई में कैंप कर रहे पुलिस उप महा निरीक्षक डा. कमल किशोर सिंह स्वयं लखीसराय, जमुई एवं मुंगेर जिले पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने आम नागरिकों से किसी भी प्रकार की बारूदी सुरंग, नक्सली गतिविधियों तथा नक्सलियों की सूचना इन मोबाइल नंबर 7781010271, 9431815852, 9431605762 पर जानकारी देने की अपील की है। जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा तथा उन्हें इनाम भी मिलेगा।

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल के अनुसार नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय विधान सभा क्षेत्र में निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। नक्सल क्षेत्र में मतदान कर्मियों और पुलिस बल को कलस्टर प्वाइंट तक वाहन से पहुंचाया जाएगा। नक्सलियों और अपराधियों का तंत्र कमजोर हो चुका है। प्रशासन हर स्तर से शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी कर चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.