Move to Jagran APP

काश, 17 को बूथों पर रहती यही व्यवस्था तो..

By Edited By: Published: Mon, 21 Apr 2014 06:32 PM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 06:32 PM (IST)

संस., लखीसराय : सोमवार को लखीसराय जिले के सात बूथों पर पुनर्मतदान कराया गया। इन बूथों पर चितकबरा ड्रेस पहने अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआरपीएफ जवान को तैनात देख मतदान करने आए वोटर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। खासकर सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के दियारा क्षेत्र के वलीपुर, रामचंद्रपुर एवं रहाटपुर गांव स्थित चार बूथों पर भारी संख्या में अ‌र्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। गांव की गलियों में गश्त लगाते सीआरपीएफ एवं एसटीएफ की चहलकदमी ने दियारा के मतदाताओं को मतदान के लिए खूब प्रोत्साहित किया। खासकर वैसे मतदाता जो कमजोर टोला के थे और जिन पर स्थानीय दबंगों एवं कथित वोट के ठेकेदार का दबाव था, वैसे मतदाता काफी खुश नजर आ रहे थे। वलीपुर के बूथ नंबर 6 पर वोट डालने आए 60 वर्षीय रामबालक शर्मा ने सीआरपीएफ जवान से कहा सिपाही जी आज लग रहा है चुनाव है। अगर 17 तारीख को भी आप रहते तो शायद दुबारा मतदान नहीं होता। अपने 10 वर्षीय पोते का हाथ पकड़कर मतदान करने पहुंची दृष्टि बाधित कालो देवी कहती है कि उसे पोता ने बताया कि बूथ पर ढेर पुलिस है इसलिए पोते को लेकर वोट डालने आ गई। उधर उवि. रामचंद्रपुर बूथ संख्या 15 पर 17 अप्रैल को मतदान के दौरान ईवीएम तोड़ दिया गया था। यहां सुबह 7 बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक महिला-पुरूष वोटरों की लंबी कतार लगी रही। इस बूथ पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट शिक्षा विभाग के डीपीओ नसीम अहमद की निगरानी में प्रत्येक महिला-पुरूष वोटर की जांच सीआरपीएफ जवान करते नजर आए। मतदान समाप्ति तक बूथ संख्या 15 पर 463 पुरूष एवं 304 महिला वोटर ने मतदान किया। जबकि बूथ संख्या 6 पर 413 पुरूष, 217 महिला ने मतदान किया। वहीं उमवि. रहाटपुर बूथ संख्या 22 पर शुरू में कुछ कम वोटर थे। 11 बजे के बाद यहां वोटर की संख्या बढ़ने लगी। कुल 263 पुरूष एवं 208 महिला वोटर ने मतदान किया। वलीपुर बूथ पर बोगस मतदान करने आए एक युवक को सीआरपीएफ जवान ने पकड़ा। उधर बोगस मतदान की शिकायत पर पुनर्मतदान कराए गए मवि. प्रतापपुर के बूथ 88 पर 223 पुरूष एवं 195 महिला, बूथ संख्या 89 पर 230 पुरूष एवं 237 महिला वोटरों ने मतदान किया जो 17 अप्रैल के मतदान से कम रहा। लोजपा व जदयू प्रत्याशी के समर्थकों के बीच बूथ संख्या 232 पर हुई मारपीट एवं पथराव के बाद सीआरपीएफ व एसटीएफ जवान का पहरा था। इस बूथ पर 366 पुरूष एवं 335 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इस बूथ पर वरीय उपसमाहर्ता रामेश्वर पांडेय स्वयं कैंप कर रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.