Move to Jagran APP

कड़ी सुरक्षा के बीच सात बूथों पर हुआ पुनर्मतदान

By Edited By: Published: Mon, 21 Apr 2014 06:32 PM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 06:32 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच सात बूथों पर हुआ पुनर्मतदान

जेएनएन., लखीसराय : सोमवार को लखीसराय जिले के 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के चार एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से पुनर्मतदान संपन्न हो गया। मतदान प्रात: 7 बजे से तीन बजे तक हुआ। लखीसराय विस में 54.65 फीसद तथा सूर्यगढ़ा में 44.18 फीसद मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ जवान तैनात किए गए थे। खासकर पिपरिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। मतदान प्रारंभ होते ही मतदान केंद्रों पर महिला-पुरूष मतदाताओं की कतार लग गई। सभी बूथों पर सीआरपीएफ जवान एक-एक वोटर पर नजर रख रहे थे तथा कतारबद्ध खड़ा कर वोटिंग करवाया। बूथों पर सीआरपीएफ जवान की भारी तैनाती के कारण बूथों एवं इसके इर्द-गिर्द कोई भी स्थानीय नेता व पार्टी कार्यकर्ता नजर नहीं आए। खासकर 17 अप्रैल को दियारा क्षेत्र में बूथ नंबर 6, 7 एवं 21 पर बोगस वोटिंग एवं बूथ नंबर 15 पर ईवीएम तोड़े जाने की घटना को देखते हुए इन बूथों पर वीडियो कैमरा से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी तथा मतदान पदाधिकारी के अलावा सभी बूथों पर जिले के कई वरीय अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी कर रही थी। मतदान के दौरान जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह स्वयं बूथ संख्या 88 एवं 89 पर कैंप किए रहे वहीं राजग प्रत्याशी वीणा देवी के प्रतिनिधि सभी बूथों पर जाकर मतदान की जानकारी प्राप्त करते देखे गए। सूर्यगढ़ा विधानसभा के पिपरिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र के चार बूथ उत्क्रमित कन्या मवि. वलीपुर के बूथ संख्या 6 एवं 7, उवि. रामचंद्रपुर के बूथ संख्या 15 एवं उमवि. रहाटपुर के बूथ संख्या 21 पर सीआरपीएफ जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखे थे। इसके बावजूद एएसपी अभियान संजय सिंह, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राजीव कुमार एवं राजेश कुमार के साथ पिपरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सीआरपीएफ एवं एसटीएफ जवानों के साथ दियारा क्षेत्र में मतदान के दौरान सघन गश्ती करते रहे। इस दौरान एएसपी अभियान को मोबाइल पर वोटरों को धमकाने, बुजुर्ग वोटर को गाड़ी से ले जाने पर रोकने आदि की शिकायत भी मिली। उधर मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार तिवारी ने भी सभी सात बूथों का निरीक्षण किया। मतदान समाप्ति के बाद लखीसराय विधानसभा के बड़हिया प्रखंड अंतर्गत मवि. प्रतापपुर स्थित बूथ संख्या 88 पर 418 एवं 89 पर 467, मवि. गरसंडा में बूथ संख्या 232 पर 701 मतदाता ने मतदान किया। जबकि सूर्यगढ़ा विधानसभा में उत्क्रमित कन्या मवि. वलीपुर के बूथ संख्या 6 पर 630, बूथ नंबर 7 पर 552, उवि. रामचंद्रपुर के बूथ नंबर 15 पर 767, उमवि. रहाटपुर के बूथ नंबर 21 पर 471 मतदाताओं ने मतदान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.