Move to Jagran APP

सियासी बवाल को ले प्रशासन हाईअलर्ट

किशनगंज। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्श

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jul 2017 03:00 AM (IST)Updated: Fri, 28 Jul 2017 03:00 AM (IST)
सियासी बवाल को ले प्रशासन हाईअलर्ट
सियासी बवाल को ले प्रशासन हाईअलर्ट

किशनगंज। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते जिले में जगह-जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। गश्ती दल भी बनाया गया है। एडीजी विशेष शाखा के निर्देश पर जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित व एसपी राजीव मिश्रा ने संयुक्त आदेश निकालकर विधि व्यवस्था संधारण के लिए बुधवार की शाम से शहर सहित प्रखंडों में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व बलों की प्रतिनियुक्त का निर्देश दिया। अधिकारी द्वय ने जारी आदेश में कहा है कि सूबे के मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के कारण विभिन्न राजनैतिक दलों के द्वारा परस्पर विरोधी बयानबाजी को देखते प्रतिक्रिया में कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना, प्रदर्शन, रेल एवं सड़क बाधित करने का प्रयास किया जा सकता है। इसके लिए विधि व्यवस्था बनाए रखना जरुरी है। परिचारी प्रवर को एनएच, रेलवे स्टेशन व मुख्य चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में चौकीदारों व दफादारों को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन को आकस्मिकता से निपटने के लिए मेडिकल टीम एवं एम्बुलेंस को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। असमाजिक तत्वों व संदेहास्पद व्यक्तियों पर नजर रखने को कहा गया है। साथ ही किसी भी घटना की वीडियोग्राफी भी कराने का निर्देश दिया गया है।

loksabha election banner

कहां-कहां हुई दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति

प्रतिनियुक्ति स्थल प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी

किशनगंज थाना सुरक्षित विनोद कुमार, डीडब्लूओ सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कु. राय

गश्ती दल सं. 1 ईरफान आलम, कार्य. पदा., नप पुअनि रामप्रवेश पासवान

गश्ती दल सं. 2 बैधनाथ प्र. गुप्ता, अल्पसं. पदा. पुअनि जयराम चौधरी

गश्ती दल सं. 3 संतलाल प्र. साह, डीएओ पुअनि जयनंदन ¨सह

गश्ती दल सं. 4 सत्यना.मंडल, डीपीआरओ पुअनि गुड्डु कुमार

गाड़ीवान मोहल्ला डा. दिलीप बैठा पशु चिकित्सक, पुअनि संजय कु. तिवारी

डे मार्केट चौक राजकुमार ¨सह, सहायक अभि., पुअनि कृष्णदेव ¨सह

फल पट्टी सुशील कुमार, जिला प्रबंधक व पुअनि रंजीत ठाकुर

डा. योगेन्द्र प्र. ¨सह, डीभीओ

मोतीबाग करबला मुनिन्द्र ठाकुर, सहायक अभि. पुअनि श्री नारायण ¨सह

कसेरा पट्टी अजय कु. मंडल, जेई पुअनि केशव ओझा

कैलटैक्स चौक सिद्धार्थ कुमार, जेई पुअनि महबूब आलम

चूड़ीपट्टी मसलम अली, जेई सअनि कामेश्वर ओझा

सौदागर पट्टी शिवेन्द्र कुमार, जेई सअनि अर¨वद कुमार

सुभाष पल्ली अविनाथ कुमार, जिला नियो.पदा. सअनि सच्चिदानंद झा

पश्चिमपाली उदय शंकर प्रसाद, प्रखंड सहका.पदा. सअनि उपेन्द्र शर्मा

गांधी चौक रामाशंकर, एसडीसी व नीरज कु. दास, डीसीएलआर सअनि राजकुमार रजक व सअनि प्रमोद कु. ¨सह

खगड़ा मेला गेट विमल कु. मिश्रा, डीएफओ सअनि मदन झा

बस स्टैंड मो. शौकत अली, बीईओ सअनि रंजन शर्मा

रेलवे स्टेशन जवाहर पासवान, महाप्रबंधक सअनि रंजीत पासवान

लहरा चौक अशोक कु. पोद्दार, बीएओ सअनि मजहरुल हक

एमजीएम पासवान चौक शैलेन्द्र नारायण, औषधि निरीक्षक पुअनि भैरव साह

धरमगंज चौक कुंदन कुमार, डीपीओ, सर्व शिक्षा अ.नि राधा प्र. यादव

हलीम चौक शिव शंकर मिस्त्री, डीपीओ, एमडीएम सअनि धर्मेन्द्र कुमार

मोहीउद्दीनपुर जलीलुर्रहमान, औषधि निरीक्षक सअनि रामदुलार प्रसाद

---------------

प्रखंडों में भी बरती जा रही कड़ी चौकसी

इसके अलावा कोचाधामन, विशनपुर, कन्हैयाबाड़ी, बरबट्टा, सोन्था, मस्तान चौक, बहादुरगंज, दुर्गास्थान करबला, एलआरपी चौक, झांसी रानी चौक, गांगी हाट, लोहागाड़ा हाट, बीरनियां, दिघलबैंक, तुलसिया, टप्पू बाजार, दिघलबैंक बाजार, गंधर्वडांगा, कोढ़ोबाड़ी थाना, ठाकुरगंज थाना, ठाकुरगंज नगर व रेलवे स्टेशन, डीडीसी मार्केट, पौआखाली, गलगलिया, चुरली हाट, सुखानी थाना, कुर्लीकोट थाना क्षेत्र, जियापोखर थाना, पाठामारी थाना, पोठिया बाजार, रेलवे स्टेशन, तैयबपुर, पहाड़कट्टा, शीतलपुर, छतरगाछ, टेढ़ागाछ, बीबीगंज, फतेहपुर में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी,पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.