Move to Jagran APP

यूपी के बाद बंगाल और बिहार की बारी: शहनवाज

संवाद सहयोगी, किशनगंज : किशनगंज में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की होनेवाली बैठक में मुख्य रूप से सीमा

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Apr 2017 03:01 AM (IST)Updated: Wed, 26 Apr 2017 03:01 AM (IST)
यूपी के बाद बंगाल और बिहार की बारी: शहनवाज

संवाद सहयोगी, किशनगंज : किशनगंज में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की होनेवाली बैठक में मुख्य रूप से सीमांचल में भाजपा को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी। साथ ही जिला से लेकर गांवो व बूथ स्तर तक भाजपा के नए सदस्य बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के कार्यकाल में होनेवाली प्रदेश कार्यसमिति की यहां 2 व 3 मई को पहली बैठक है। इस बैठक से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा। यह बातें मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन ने बागडोगरा से सहरसा गृहमंत्री राजनाथ ¨सह के कार्यक्रम में जाने से पूर्व लोहारपट्टी स्थित भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कही।

loksabha election banner

उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में 11 केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद और जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। जहां सूबे के वर्तमान हालात और सरकार की नाकामी सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। अपहरण, हत्या और लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। व्यवसायी डर के माहौल में अपना व्यवसाय चलाने पर मजबूर हैं। अगर ऐसे ही हालात रहें तो बिहार से उद्योगपति और व्यवसायियों का पलायन फिर से शुरू हो जाएगा। सूबे में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। इसी का परिणाम है कि ग्रेजुएशन कर रहे बीए पार्ट वन , पार्ट टू और पार्ट थ्री का सत्र दो वर्ष पीछे चल रहा है, जिसके कारण ग्रेजुएशन कोर्स के तीन वर्ष की पढ़ाई के बदले विद्यार्थियों को पांच वर्ष का समय लगता है। जिसके कारण समय पर विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल नही हो पाते हैं। इस संबंध में राज्यपाल से मिल कर इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान आकृष्ट करा चुका हूं। जिससे कि विश्वविद्यालय प्रबंधन का खामियाजा विद्यार्थियों को नही भुगतना पड़े।

पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा का वोट फीसद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी का परिणाम है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब एमसीडी चुनाव में भी भाजपा का वोट फीसदी बढ़ता दिख रहा है। महाराष्ट्र के लातुर में जहां पिछले एमसीडी चुनाव में भाजपा को शून्य सीट मिली थी। वही इस वर्ष के एमसीडी चुनाव में भाजपा को 70 में से 38 सीट पर जीत मिली। संपूर्ण देश में भाजपा की लहर है। अब उत्तर प्रदेश के बाद बिहार और बंगाल की बारी है। बंगाल में ममता दीदी का विकल्प केवल भाजपा ही है। बिहार में एक बार तो महागठबंधन चल गया। लेकिन आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अब बिहार में कमल की महक होगी।

जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल बनाने के लिए संविधान के दायरे में रहकर वार्ता संभव है। पाक का कश्मीर पर अधिकार जमाने का सपना केवल एक खयाली पुलाव के समान है। जो कभी पूरा नहीं हो सकता। यूपी में योगी आदित्य नाथ की सरकार बनने के बाद सांप्रदायिक दंगे पर नियंत्रण हुआ है। जबकि सपा के शासन काल में हमेशा ही सांप्रदायिक दंगे हुआ करते थे। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश्वर वैद, गो¨वद बिहानी, सुबोध माहेश्वरी, शंकर साहा, प्राण कृष्ण चौहान ओर शंकर दास सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.