Move to Jagran APP

नशाखुरानी गिरोह का सरगना गिरफ्तार

By Edited By: Published: Wed, 23 Jul 2014 09:08 PM (IST)Updated: Wed, 23 Jul 2014 09:08 PM (IST)
नशाखुरानी गिरोह का सरगना गिरफ्तार

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज) : ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के राजी बस्ती छैतल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग क्राइम ब्रांच रोहणी दिल्ली की टीम ने ठाकुरगंज प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा गठित संयुक्त टीम ने दिल्ली कांड संख्या 226/09 दिनांक 25 जून 2009 धारा 365 भादवि व एनडीएसएस के आरोपी मो. फिरोज पिता अजीजुर के घर छापेमारी कर नशाखुरानी गिरोह के दिल्ली के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सीनियर सब इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच रोहणी दिल्ली वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बीएसएफ के जवान अमर सिंह को दिल्ली में नशा खुरानी गिरोह के सरगना मो. फिरोज के इशारे पर उसके गुर्गो ने नशे का शिकार बनाया था। बाद में उसे टेम्पो में लाद कर रास्ते में पेचकस से वार कर उसकी हत्या कर नई दिल्ली इलाके में उसके शव को फेंक दिया था। कांड के आरोपी वर्तमान में सरकारी गवाह ने पुलिस व क्राइम ब्रांच के पदाधिकारी के समक्ष बताया था कि वह भी ठाकुरगंज का निवासी हैं तथा उसका घर पौआखाली थाना क्षेत्र में पड़ता है। उसने बताया कि उसने बीएसएफ जवान का मोबाइल खरीदा था। दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उसने पुलिस को सब कुछ बताया था। राजीव बस्ती छैतल निवासी आलम व फिरोज मेरठ निवासी सुनील ने नशा खिला कर हत्या कर बीएसएफ जवान का सामान लूटा है। नशाखुरानी गिरोह के सरगना पर दिल्ली में 20 मामले चल रहे है। फिरोज पर दिल्ली पुलिस ने 40 हजार का इनाम भी रखा है। प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अनि सुभाष मंडल ने बताया कि मो. फिरोज बंगाल के जलपाईगुड़ी कोतवाली कांड संख्या 203/14 दिनांक 4 मार्च 2014 धारा 364 का आरोपी है। इसने मो. बशीर पिता मो. इद्रीस, बैरिया टोला आलेपुर थाना सरिया जिला मोतिहारी का, रुजी बेगम पिता मो. जैनू, राजी बस्ती छैतल के इशारे पर अपहरण कर अपहृता को अपने घर में फिरौती के लिए छिपा कर रखता था। ठाकुरगंज पुलिस ने बंगाल पुलिस के साथ छापेमारी कर अपहृत को बरामद किया था, तथा जिसे बंगाल पुलिस गिरफ्तार कर साथ ले गई थी। हत्यारोपी मो. फिरोज की पत्नी ने ठाकुरगंज थाने में पुलिस को बताया कि उसकी माली हालत काफी दयनीय है। मेरे पास 4 डिसमिल जमीन है। मेरा पति टेम्पो चला कर परिवार का परवरिश करता है। उसके पति को मो. रफीक पिता नशीरउद्दीन, राजीबस्ती छैतल जो रिश्ते में उसका भांजा है उसीने फंसाया है। छापेमारी दल में एचसी अनिल कुमार एचसी अनूप कुमार, सीनियर एसआई क्राइम ब्रांच रोहणी दिल्ली, ठाकुरगंज थाने के सअनि रंजीत ठाकुर, 10/1 चौकीदार अघम लाल के निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.