Move to Jagran APP

अस्तित्व तलाश रहा मोजाहिदपुर का सामुदायिक भवन

By Edited By: Published: Mon, 01 Sep 2014 11:13 PM (IST)Updated: Mon, 01 Sep 2014 11:13 PM (IST)

संवाद सूत्र, परबत्ता(खगड़िया): प्रखंड के रामपुर उर्फ रहीमपुर पंचायत स्थित मोजाहिदपुर गाव में बना सामुदायिक भवन अपना अस्तित्व तलाश रहा है। बताया जाता है कि मोजाहिदुपर बजरंगवली के ठीक पूरब गढ्डे में वषरें पूर्व तत्कालीन बीडीओ आलोक कुमार के कार्यकाल में पंचायत मद के लाखों रुपए की लागत से उक्त सामुदायिक भवन बनाया गया। इससे सटे एक शौचालय का भी दो दीवार जोड़कर बनाकर गुणवत्ताविहीन राशि उठाकर शौचालय के नाम पर बंदरबाट कर लिया गया। हालांकि जिस समय सामुदायिक भवन और शौचालय का निर्माण हो रहा था। उस समय ग्रामीण सुबोध साह, गुंजन कुमार, मनोज आदि की माने तो गुणवत्ताविहीन निर्माण का कई लोगों ने विरोध भी किया था। शायद संवेदक के ऊपर अधिकारियों का बरदहस्त रहने के कारण जैसे-तैसे निर्माण कार्य हुआ। किन्तु कुछ समय बाद ही इसका फर्श कमरा व बरामदा धंस गया। इससे शौचालय की दीवार गिरने लगा। परिणाम स्वरूप इसका उद्घाटन नहीं हुआ। वहीं लोगों का बैठना आदि नहीं हुआ हो। किन्तु सामुदायिक भवन के नाम पर रुपये खर्च हो गया इसमें बकरी कुत्ते आदि बैठते हैं। चूंकि ये मनुष्य के बैठनेलायक नहीं है। यह सामुदायिक भवन आज की तारीख में अपना अस्तित्व तलाश रही है। ग्रामीणों ने इसके गुणवत्ताविहीन निर्माण की जाच की माग जिलाधिकारी से की है । कहते हैं मुखिया: स्थानीय मुखिया कैलाश शर्मा कहते हैं कि लोगों की आवश्यकता को देखते हुए इसका दुरूस्त निर्माण करीब चार लाख से कुछ उपर की राशि से कराया गया था लेकिन उस जगह के लोग नासमझ है जो आज उसमें कूड़ा करकट फेंकते हैं और बकरी बाधते हैं। उधर, एसडीओ संतोष कुमार ने कहा कि वे इसकी तहकीकात कर आवश्यक कदम उठाएंगे। गढ्डे में कैसे बना इसका भी पता लगाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.