Move to Jagran APP

विद्यालय में अव्यवस्था, विभाग मौन

कटिहार। मनसाही प्रखंड के भेड़मारा पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में अव्यवस्था चरम पर है। यहां बच्च

By Edited By: Published: Thu, 02 Jul 2015 01:54 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2015 01:54 AM (IST)
विद्यालय में अव्यवस्था, विभाग मौन

कटिहार। मनसाही प्रखंड के भेड़मारा पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में अव्यवस्था चरम पर है। यहां बच्चे तो समय पर आते हैं। मगर शिक्षक घंटों बाद पहुंचते हैं। इतना ही नहीं मध्याह्न भोजन में भी काफी अनियमितता बरती जाती है। बच्चों की संख्या कुछ रहती है मगर एमडीएम रजिस्टर में गिनती कुछ और रहती है। मीनू का जरा भी पालन नहीं किया जाता। जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक भेड़मारा के ही रहने वाले हैं इसलिए लोग चाहकर भी एमडीएम में बरती जा रही अनियमितता का विरोध नहीं कर पाते। इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के अलावा अन्य पांच शिक्षक और एक तालिम मरकज के शिक्षक है। विद्यालय में कुल 311 बच्चे नामांकित है। एमडीएम बनाने वाली महिलाएं बिना एमडीएम पोषाक के खाना बनाती नजर आई। जब उनसे पूछा गया कि कितने बच्चे का खाना बन रहा है, उसने बताया कि उन्हें 190 बच्चे के बारे में बोलने को कहा गया है। जबकि विद्यालय में उस समय 180 बच्चे मौजूद थे। जब इस संबंध में एमडीएम प्रभारी जयजीव मंडल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे आकर देखते हैं। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह पंचायत के उपमुखिया मो. जलालउद्दीन ने कहा कि इस विद्यालय में रोजाना शिक्षक देर से आते हैं। मगर पूछने पर कई तरह के बहाने बनाते हैं। उन पर शिकायतों का कोई असर नहीं पड़ता है। मध्याह्न भोजन को सुचारू व मीनू से चलाने के बारे में कहने पर प्रधानाध्यापक उनकी बातों को नोटिस नहीं लेते। जब पंचायत के उपमुखिया की अनदेखी की जाती है तो अन्य लोगों की क्या बात रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.