Move to Jagran APP

16 लाख वोटरों में 14 हजार डुप्लीकेट

By Edited By: Published: Mon, 21 Apr 2014 07:33 PM (IST)Updated: Mon, 21 Apr 2014 07:33 PM (IST)
16 लाख वोटरों में 14 हजार डुप्लीकेट

== डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या में कोढ़ा सबसे आगे

loksabha election banner

== कटिहार विधानसभा क्षेत्र में ऐसे वोटरों की संख्या मात्र 516

== कटिहार के कुल मतदाताओं में से 70 हजार को नहीं बंटी पर्ची

---------------

कोट के लिए

कुल मतदाताओं में से लगभग लगभग 70 हजार वोटरों को पर्ची वितरण नहीं हुआ है। जिसमें डुप्लीकेट व अनुपस्थित या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, शामिल हैं।

= प्रकाश कुमार, डीएम, कटिहार।

------------------

विधानसभा क्षेत्र = कुल मतदाता = डुप्लीकेट मतदाता

कटिहार = 232130 ::: 516

कदवा = 229330 ::: 1915

बलरामपुर = 275504::: 3069

प्राणपुर = 250077::: 968

मनिहारी =234507::: 1602

बरारी = 223993::: 1822

कोढ़ा = 235551 ::: 4608

-----------------

विनय कुमार अजय/कटिहार, जागरण संवाददाता : जिले के कुल मतदाताओं में 14, 200 डुप्लीकेट मतदाताओं की पहचान हुई है। ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। ये वैसे मतदाता हैं जिनके नाम दो जगह पर वोटर लिस्ट में दर्ज था। जिन्हें जिला प्रशासन ने डुप्लीकेट मतदाता के रुप में पहचान कर नाम काटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब तक घर-घर जाकर वोटरों को पर्ची देने के दौरान लगभग 70 हजार मतदाताओं की पहचान की गई है। जिन्हें मतदाता पर्ची नहीं दी गई है। जिसमें अनुपस्थित, डुप्लीकेट या जिनकी मृत्यु हो गई है वे मतदाता शामिल हैं। मालूम हो कि कटिहार जिले के कुल सात विधानसभा क्षेत्र में से कोढ़ा अब पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। जिले के कुल 1681042 मतदाताओं में से 890648 पुरुष व 790348 महिला मतदाता हैं। कोढ़ा को छोड़ दें तो कटिहार लोकसभा क्षेत्र के कुल 1445449 मतदाताओं में से 768278 पुरुष व 677171 महिला मतदाताओं की संख्या हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.