Move to Jagran APP

मानसून की बारिश के साथ वोटों की भी बारिश

भभुआ। मंगलवार सुबह जब जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश शुरू हुयी तो लगा कि स्थानीय प्राधिका

By Edited By: Published: Tue, 07 Jul 2015 06:20 PM (IST)Updated: Tue, 07 Jul 2015 06:20 PM (IST)
मानसून की बारिश के साथ वोटों की भी बारिश

भभुआ।

loksabha election banner

मंगलवार सुबह जब जिले के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश शुरू हुयी तो लगा कि स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद के होने वाले चुनाव का मतदान प्रतिशत कहीं प्रभावित ना हो जाए। सुबह जब वोटिंग शुरू हुयी तो मतदान केंद्रों पर इसका असर भी दिखा, जब छिटपुट वोटिंग हो रही थी। परंतु जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मौसम भी कुछ बेहतर हुआ व वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ता गया। पंचायत व निकाय जनप्रतिनिधियों ने अपने प्रतिनिधि को चुनने में अच्छा-खासा उत्साह दिखाया। शाम चार बजे जब जिले के 11 बूथों पर वोटिंग संपन्न हुयी तो कुल पड़े वोटों का आंकड़ा लगभग 97.68 फीसद पहुंच गया। सभी प्रखंडों में 96 फीसद से अधिक वोटिंग हुयी, नक्सल प्रभावित अघौरा प्रखंड में सौ फीसद मतदान हुआ, नुआंव प्रखंड में 99.99 फीसद मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

एनआइसी कार्यालय के अनुसार जिले में कुल पुरूष व महिला मतदाताओं की संख्या 2239 है। जिसमें से 2187 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस प्रकार कुल 97.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इंसेट

महिला जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अधिक

-7बीएचयू 07

भभुआ: निकाय चुनाव में महिला जन प्रतिनिधियों में वोट को लेकर विशेष उत्साह दिखा। जिले में कुल महिला जन प्रतिनिधि वोटरों की संख्या 1087 है जिसमें 1068 महिला जन प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि पुरूष जन प्रतिनिधियों की संख्या 1152 है उनमें से 1119 जनप्रतिनिधियों ने हीं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मात्र 19 महिला जनप्रतिनिधियों ने वोट नहीं दिया जबकि पुरूष जनप्रतिनिधियों में वोट नहीं देने वालों की संख्या 33 रही। इस तरह से महिला जनप्रतिनिधियों का मताधिकार का प्रतिशत अधिक रहा। रामगढ़ में पहली बार वोट देने पहुंची महिला जनप्रतिनिधियों का उत्साह देखते बन रहा था।

-प्रखंडवार महिला-पुरूष मतदान की स्थिति

प्रखंड - महिला - पुरूष

भभुआ - 197 169

मोहनियां- 138 143

चैनपुर - 126 -137

चांद - 93 94

भगवानपुर 62 66

अधौरा - 35 52

रामगढ़ 95 90

रामपुर 62 68

नुआंव 63 76

दुर्गावती 88 108

कुदरा 109 118

-----

इंसेट

मतदान केन्द्रों से वेब कास्िटग हुयी बाधित

फोटो- 7बीएचयू 6

जासं भभुआ (कैमूर): भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत स्थानीय निकाय के चुनाव को ले जिले के दस मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया की सीधी वेबकास्िटग किये जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन नेट की व्यवस्था गड़बड़ाने के चलते 2.30 बजे के बाद से वेब कास्टिंग बाधित हो गयी। अधिकारियों के प्रयास के बावजूद वेब कास्िटग शुरू नहीं हो सकी। अधिकारी मोबाइल पर जानकारी लेते देखे गए।

------

------

इंसेट

चढ़ता दिन बढ़ता वोट

फोटो- 7बीएचयू 12

जासं भभुआ (कैमूर): मंगलवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव निर्धारित समय पर प्रारम्भ हुआ। चुनाव प्रारम्भ होने के एक घंटे बाद बारिश ने कुछ घंटों के लिए मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंचने के लिए बाध्य किया। लेकिन बारिश थमते ही मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जाने लगे।

किस समय कितना हुआ मतदान

समय अंतराल - वोट प्रतिशत

1.सुबह 8 बजे से 10 बजे तक - 15

2.10 बजे से दोपहर 12 बजे तक - 51.94

3.12बजे से दोपहर दो बजे तक- 62.95

4. दोपहर दो बजे से तीन बजे तक - 88.43

5. दोपहर तीन बजे से से शाम चार बजे तक - 97.68

--------

इंसेट

कंट्रोल रूम से लेकर मतदान केन्द्रों पर नजर

फोटो- 7बीएचयू 9

जासं भभुआ (कैमूर): जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी प्रभाकर झा ने मंगलवार को स्थानीय निकाय चुनाव की मतदान को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया की जांच पड़ताल की। तथा पीठासीन पदाधिकारियों तथा मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उसके बाद जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में चुनाव संपन्न होने तक स्वयं उपस्थित रहकर पल पल की खबर लेते रहे। बता दें कि स्थानीय निकाय के चुनाव को संपन्न कराने के लिए सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की गई थी। जिसका सार्थक परिणाम रहा कि जिले में शांति पूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। भभुआ एसडीओ ललन पासवान ने चैनपुर, भभुआ व रामपुर मतदान केंद्रों का दौरा किया।

इंसेट

प्रेक्षक ने लिया जायजा

भभुआ: स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद के रोहतास-कैमूर क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक अरूण कुमार मिश्र ने कई चुनाव केंद्रों का दौरा किया। मोहनियां, दुर्गावती व अन्य केद्रों पर पहुंच मतदान का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिया। दुर्गावती मतदान केंद्र पर सौ मीटर के अंदर में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा कुर्सी व टेंट लगाए गए थे। प्रेक्षक ने मतदान अधिकारियों को तत्काल टेंट व कुर्सियां हटाने का निर्देश दिया।

इंसेट

प्रखंडवार मतदान की स्थिति

प्रखंड- कुल वोटर- पड़े वोट

अधौरा- 87 - 87

भभुआ - 376 - 366

रामपुर - 133 - 130

रामगढ़ - 187- 185

कुदरा - 229- 227

चांद - 193- 187

भगवानपुर - 129 128

दुर्गावती -200 - 194

चैनपुर - 268 - 263

मोहनियां - 288 - 281

नुआंव - 148 - 139


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.