Move to Jagran APP

खुल गया माता का दरबार, महाअष्टमी आज

जागरण न्यूज नेटवर्क, जमुई : जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह पूजा समिति द्वारा निर

By Edited By: Published: Wed, 01 Oct 2014 07:40 PM (IST)Updated: Wed, 01 Oct 2014 07:40 PM (IST)
खुल गया माता का दरबार, महाअष्टमी आज

जागरण न्यूज नेटवर्क, जमुई : जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह पूजा समिति द्वारा निर्मित दुर्गा की भव्य प्रतिमा और पंडाल का निर्माण कराया गया है। समिति के सदस्य पूजा को सफल बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। इधर गांधी पुस्तकालय के समीप लाल बाबा द्वारा बनाया गया दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंचमंदिर में भी दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। यहां मेले का भी इंतजाम है। इधर बरहट प्रखंड के ऐतिहासिक कटौना दुर्गा मंदिर में दशहरे को लेकर माता का दरबार सज कर तैयार हो गया है। मां का पट खुलते ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि कटौना का यह मंदिर काफी प्राचीन है। मंदिर के प्रांगण को आकर्षक रुप से सजाया गया है एवं भव्य रोशनी की व्यवस्था की गई है।

loksabha election banner

गिद्धौर(जमुई): प्रखंड के उलाय नदी के पावन तट पर चंदेल राजवंश द्वारा स्थापित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में दशहरे को महासप्तमी पर सज गया माता का दरबार। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर प्रागण में महासप्तमी पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मां का पट खुलते ही देर रात्रि पूजा-अर्चना को लेकर देवघर के विद्वान पंडितों द्वारा तंत्र विद्या से पूजा-अर्चना प्रारंभ कर मां भगवती को छप्पन प्रकार के नैवेद्यों का भोग चढ़ाया जाएगा।

प्रखंड के अलीगंज बाजार में श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति द्वारा सात दिनों से दुर्गा मंदिर के प्रांगण में कलाकारों के द्वारा तथा विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण से पूरे बाजार गुंजमायन हो रहा है। पूजा स्थलों पर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। आकर्षक डिजाइनों में बना हुआ मंदिर पंडाल एंव गुम्बदनुमा लोगों की आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। पूजा समिति द्वारा मंगलवार को राम सीता का विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राम सीता विवाह एवं बारात की झांकी निकाली गई। जिसमें राम कि भूमिका में पम्मी मेहता एवं सीता रिया वर्णवाल तथा राजा दशरथ शम्भु विश्वकर्मा एवं जनक शिव प्रकाश जी ने निभाया। जिसे लोगों ने खुब सरहा बरात में हजारों की संख्या में महिला पुरूष उमड़ पडे़।

इनसेट

जागरण का भी होगा आयोजन

जमुई : पूजा समिति द्वारा 3 अक्टूबर को बिक्की छावड़ा द्वारा भक्ति जागरण से जागरण रस का आनन्द करेंगे। पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया कि भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूजा समिति सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि आने-जाने लोगों को किसी प्रकार दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मोके पर पिन्टु साव, गोरे साव, महेश वर्णवाल के अलावे सभी पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।,

सिकन्दरा(जमुई): स्थानीय जगदम्बा मंदिर स्थित मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर पूजा समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा का पट बुधवार की रात्रि में पूजा के पश्चात दर्शन हेतु खोल दिया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष बाबूलाल यादव, सचिव रंजीत केशरी, कृष्ण चन्द्रवंशी आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस बार पंडाल को और भी आकर्षक रूप दिया गया है। स्थानीय पंडाल कलाकार सुरेन्द्र पंडित द्वारा पंडाल को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए महिलाओं एवं पुरुषों के प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं तथा विद्युत साज-सज्जा की भी समुचित व्यवस्था की गई है। पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। जगदम्बा मंदिर के सम्बन्ध में आचार्य ललन मिश्रा ने बताया कि यह अष्टभुजी माता हैं जो नवदुर्गा में कुष्माडा के रूप में प्रसिद्ध हैं। जो भक्त सच्चे मन से इनकी उपासना करता हैं उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1977 से ही इस मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाई जा रही है। उस वक्त मंदिर के प्रथम पुजारी के रूप में महावीर मिश्रा थे। फिलवक्त उनके पौत्र पंडित नन्द किशोर मिश्रा मंदिर में मां के सेवा भाव में लगे हैं।

सरौन (जमुई): तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराने संकटहरणी गोला दुर्गा मंदिर का बुधवार सप्तमी को पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस पावन अवसर पर अल सुबह से खासकर महिलाओं की भीड़ मंदिर में ऐसी पहुंची कि भीड़ नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति सदस्यों को भारी परेशानी हुई। वहीं बुधवार की सुबह आठ बजे पूरे विधि-विधान एवं वैदिक रीति से मंत्रोच्चार कर पुजारी चक्रपाणि मिश्रा द्वारा दुर्गा मा की प्रतिमा को पिण्ड पर आरूढ कराया गया। इसके अलावे मंदिर परिसर मार्ग के दोनों तरफ मिठाई, फल-फूल, प्रसाद, खिलौने आदि की दुकानों सज गई है। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यहा पर चार दिवसीय मेला आयोजित किया गया है जहा मा के दर्शन हेतु हजारों की भीड़ जुटती है। इस बार सप्तमी एवं अष्टमी तिथि की संधि हो जाने के कारण मंदिर का संधी पूजा एवं बली गुरुवार महाअष्टमी को दिन के ग्यारह बजे तक हो जाएगी तथा महाअष्टमी की निशा पूजा एवं बकरे की बली रात्रि 11 बजे से प्रारंभ होगी। साथ ही मुंडन का कार्य निशा बली से पूर्व गुरूवार रात्रि आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगा। वहीं नवमी की बली शुक्रवार आठ बजे सुबह से प्रारंभ होगी। समिति से मिली जानकारी के मुताबिक प्रतिमा का विसर्जन रविवार रात्रि आठ बजे किया जाएगा।

पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

झाझा (जमुई): बुधवार को शहर के मा वैष्णवी दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मा के दर्शन को लेकर बुधवार की सुबह से ही महिलाओं की भीड़ मंदिर के प्रांगण में देखी गई। भक्त अपनी मा दुर्गा को खुश करने के लिए नारियल, पेड़ा आदि का प्रसाद मा को चढ़ाया। मंदिर के प्रांगण में भीड़ अत्यधिक हो जाने के कारण मंदिर के पूजा समितियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इस मौके पर मा वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के संयोजक लक्ष्मण झा ने बताया कि भक्तों की भीड़ को देख पूजा समिति के द्वारा अपना वोलेंटियर लगाया है। वहीं शहर के रेलवे इंस्टिच्यूट सार्वजनिक पूजा समिति के द्वारा स्टेशन चौक के पास स्थित मा दुर्गा का पट खुल गया है। इस मौके पर पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की भीड़ देखी गई। ऐसे रेलवे कॉलोनी स्थित बंगाली मा बाड़बाड़ी दुर्गा का पट मंगलवार की देर रात्रि ही खुल गया था। बुधवार को बाजार में फल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसके कारण मुख्य बाजार में बराबर जाम सा नजारा देखने को मिला। जाम होने से पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कृपाशकर आजाद को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं फल के कीमतों में एका एक उछाल देखा गया। फल के दाम बढ़ने से गरीब लोगों को महंगाई का मार झेलना पड़ रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.