Move to Jagran APP

संगीनों के साये में होगा चुनाव

By Edited By: Published: Tue, 15 Apr 2014 12:20 AM (IST)Updated: Tue, 15 Apr 2014 12:20 AM (IST)

जागरण संवाददाता, अरवल

loksabha election banner

जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर ने सोमवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव आयोजित कराने को ले प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सीपीएमएफ के जवान तैनात रहेंगे। कुर्था एवं अरवल विधानसभा क्षेत्र के वैसे मतदान केन्द्र जिसपर पिछले चुनाव में एक प्रत्याशी विशेष के पक्ष में पचहतर फीसद वोट डाले गये थे। उस मतदान केन्द्र को अतिसंवेदनशील बनाया गया है। अरवल विधानसभा क्षेत्र में 224 एवं कुर्था में 234 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। अरवल में चौराबने अतिसंवदेनशील तथा तिरेपन मोटरेबुल बूथ बनाया गया है। चुनाव के लिए पोलिंग स्टेशन बिल्डिंग 128 बनाया गया है दो पोलिंग स्टेशन बिल्डिंग 45 की संख्या भी 45 ही है। तीन पोलिंग स्टेशन के लिए दो बिल्डिंग हैं। कुर्था विधानसभा क्षेत्र में 234 में एक सौ छह अतिसंवेदनशील एवं 48 मोटरेबुल के रुप में चिन्हित किया गया है। अंठावन मतदान केन्द्रों पर विगत चुनाव में पचहतर फीसद से ज्यादा मतदान किया गया था। वैसे केन्द्र को चिन्हित किया गया। कुल मतदान केन्द्र भवन की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में दो सौ आठ है। चुनाव के दरम्यान गड़बड़ी होने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हेतु समाहरणालय के सभाकक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थापना क गयी है। यह नियंत्रण कक्ष चौदह अप्रैल से अठारह अप्रैल तक कार्यरत रहेगान्। नियंत्रण कक्ष में शिफ्टवाइ कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। तैनात पदाधिकारियों में ऋचा कमल जिनका मोबाइल नम्बर 9431818412 है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी रहेंगे उनका फोन नम्बर 06337-228191 तथा टोल फ्री नम्बर 18003456380 है। इसके अतिरिक्त कुर्था विधानसभा क्षेत्र में डीडीसी का मोबाइल नम्बर 9431818355, डीसीएलआर का मोबाइल नम्बर 9334345777, महफूज आलम मोबाइल नम्बर 9430029324 को प्रतिनियुक्त किया गया है। अरवल विधानसभा क्षेत्र के अपर समाहत्र्ता का मोबाइल नम्बर 9473191477,एसडीएम का मोबाइल नम्बर 9473191479 मतदाताओं की सहायता के लिए चौबीस घंटे खुला रहेगा। मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों को देखते हीं गोली मारने का आदेश भी दिया गया है। मोटरेबुल बूथों पर बीएमपी के सशस्त्र बल को तैनात किया जायेगा। डीएम ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वाहनों की कोई कमी नहीं है। सशस्त्र बलों के जवानों को चौकसी करने एवं भ्रमण करने के लिए छोटी गाड़ियों की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। मतदान को ले पचपन कलस्टर सेंटर बनाये गये हैं। सभी पोलिंग पार्टी को सोलह तारीख को कलस्टर सेंटर पर रखा जायेगा। कलस्टर सेंटर से सभी चुनाव कर्मी मतदान केन्द्र तक जायेंगे। डीएम ने यह भी बताया कि कमजोर वर्ग के लोगों को मतदान से रोकने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। डीएम द्वारा मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान में शामिल होने की अपील की गयी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.