Move to Jagran APP

आठ सौ से अधिक लाभुकों को लाल नोटिस

गोपालगंज। चिन्हित किये जा चुके 7485 इंदिरा आवास के लाभुकों पर कार्रवाई की तैयारियां शुरु

By Edited By: Published: Mon, 30 Nov 2015 03:06 AM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2015 03:06 AM (IST)
आठ सौ से अधिक लाभुकों को लाल नोटिस

गोपालगंज। चिन्हित किये जा चुके 7485 इंदिरा आवास के लाभुकों पर कार्रवाई की तैयारियां शुरु कर दी गयी है। इनमें से 801 लाभूक को लाल तथा शेष को सफेद नोटिस जारी किया गया है। अगर लंबित इंदिरा आवास का कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो चिन्हित लाभूकों से राशि वसूली के लिए निलाम पत्र वाद दाखिल होंगे। अलावा इसके इन पर आपराधिक मामला भी थाने में दर्ज कराया जा सकेगा। प्रशासनिक स्तर पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की रुपरेखा तय की जा रही है।

loksabha election banner

ग्रामीण विकास विभाग की सूत्रों की मानें तो एक अप्रैल 2014 को पूरे जिले में 33716 इंदिरा आवास कतिपय कारणों से लंबित थे। अलावा इसके वर्ष 2014-15 में 3616 नये लाभूकों को इंदिरा आवास की राशि आवंटित की गयी। इस प्रकार प्रशासन के समक्ष पूरे साल में 37332 इंदिरा आवासों को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी थी। प्रशासनिक स्तर पर लंबित आवासों को पूर्ण कराने के लिए दबाव बनाने का कार्य शुरु हुआ। ऐसे में एक साल के प्रयास के बाद लंबित आवासों की संख्या घटकर 19131 पर आ गयी। यानि पूरे साल में 18201 इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। प्रशासनिक स्तर पर शेष बचे 19131 लाभूकों में से 7485 लाभूकों द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं दिखाने के कारण उनके विरुद्ध सफेद व लाल नोटिस निर्गत करने की प्रक्रिया शुरु की गयी है। अगर इस नोटिस के बाद भी इंदिरा आवास पूर्ण नहीं हुआ तो विभागीय स्तर पर राशि वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

इनसेट

तामिला की कार्रवाई तेज

गोपालगंज : लाल व सफेद नोटिस दिये जाने के बाद नोटिस संबंधित लाभूक पर तामिल करने की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। नोटिस में अंकित की गयी अवधि के अंदर इंदिरा आवास को पूर्ण नहीं कराने वालों पर कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर होगी।

इनसेट

वर्तमान समय में कितने आवास लंबित

प्रखंड लंबित

गोपालगंज 2058

मांझा 669

बरौली 2247

सिधवलिया 752

बैकुंठपुर 1138

कुचायकोट 3220

थावे 484

हथुआ 1764

उंचकागांव 1082

फुलवरिया 1706

भोरे 329

विजयीपुर 1403

कटेया 636

पंचदेवरी 1643

कुल 19,131

इनसेट

कितने को सफेद व लाल नोटिस

प्रखंड सफेद लाल

गोपालगंज 555 161

मांझा 509 46

बरौली 328 41

सिधवलिया 179 113

बैकुंठपुर 217 12

कुचायकोट 2214 51

थावे 198 08

हथुआ 145 34

उंचकागांव 130 70

फुलवरिया 230 00

भोरे 280 00

विजयीपुर 425 92

कटेया 470 121

पंचदेवरी 262 06

कुल 6675 810


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.