Move to Jagran APP

जयंती पर याद किए गए बाबा साहब भीम राव अंबेडकर

By Edited By: Published: Mon, 14 Apr 2014 09:00 PM (IST)Updated: Mon, 14 Apr 2014 09:00 PM (IST)
जयंती पर याद किए गए बाबा साहब भीम राव अंबेडकर

जागरण न्यूज नेटवर्क, गोपालगंज : सोमवार को देशरत्‍‌न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर प्रशासनिक पदाधिकारी से लेकर विभिन्न संगठनों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर बाबा साहब के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। शहर के अंबेडकर चौक पर स्थिति बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए सोमवार की सुबह से ही प्रशासनिक पदाधिकारी पहुंचने लगे। इस दौरान जिलाधिकारी कृष्ण मोहन, पुलिस अधीक्षक डा.विनोद कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता जयनारायण झा, उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, एसडीओ रेयाज अहमद, एएसपी अनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शहर के थाना चौक स्थित अंबेडकर छात्रावास में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर विचार गोष्ठी भी हुई। जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताये रास्ते पर चलकर ही देश आगे बढ़ेगा। जगजीवन राम विचार मंच ने भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी। जयंती समारोह की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी। इस मौके पर अपने संबोधन में विचार मंच के अध्यक्ष रामसूरत राम ने बाबा साहब के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीमती पूनम देवी, इंजीनियर बालेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता रामनाथ साहू, प्रो.रामनरेश प्रसाद, शिवजी राम, नरेश कुमार परमार्थी, मकरध्वज ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय जनजागरण मोर्चा ने भी बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष रुस्तम अली, रमाशंकर राम, इंद्रजीत ज्योतिष्कर, सफदर इमाम, जुलेखा खातून, ललन राम, गुलाम रव्वानी, मोतीलाल प्रसाद, असलम रजा, प्रत्युष कुमार पाण्डेय, मोहम्मद मसीउज्जमा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। सिधवलिया के सनराइज पब्लिक स्कूल में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जितेंद्र यादव, मिथलेश कुमार, रामनारायण यादव, रोहित शर्मा, काजल कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

loksabha election banner

अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, गौतम मांझी, काशी नाथ बैठा, विनय कुमार मांझी, बालेश्वर राम, धर्मनाथ राम, रविंद्र राम, भरत मांझी, प्रो.विरेन्द्र कुमार, राजाराम मांझी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मांझा के इंटरनेशनल अजमेरी टैगोर स्कूल में भी बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इस अवसर पर छात्र अभिनव कुमार तिवारी, शानू कुमारी, फयाजुद्दीन अली, अबू सुफियान, नाजिया सिद्दिकी आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.