Move to Jagran APP

चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पुरी, सुरक्षा के अभुतपूर्व प्रबंध

गया। टिकारी प्रखंड के 23 पंचायतों में आज होने वाले मतदान की सारी तैयारी पुरी कर ली गयी है। मतदान

By Edited By: Published: Thu, 05 May 2016 09:28 PM (IST)Updated: Thu, 05 May 2016 09:28 PM (IST)
चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पुरी, सुरक्षा के अभुतपूर्व प्रबंध

गया। टिकारी प्रखंड के 23 पंचायतों में आज होने वाले मतदान की सारी तैयारी पुरी कर ली गयी है। मतदान के दौरान सुरक्षा के अभुतपूर्व प्रबंध किए गए है। शाति एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के उदेश्य से टिकारी प्रखंड क्षेत्र को 4 जोन और 6 सब जोन में बाटा गया है। मतदान के दौरान किसी भी तरी के गड़बड़ी को रोकने के लिए 86 मजिस्ट्रेट कर नियुक्ति की गयी है।

loksabha election banner

मतदान के पूर्व संध्या में पुरे क्षेत्र मे फलैग मार्च

भय मुक्त वातावरण में चुनाव को सम्पन्न कराने और मतदाताओं व ग्रामीणों में प्रशासन की सक्रियता के प्रति विश्वास पैदा करने के उदेश्य से गुरूवार को सुबह से देर शाम तक प्रतिनियिुक्त पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में फलैग मार्च चलता रहा। पुरा टिकारी प्रखंड क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। कलस्टर सेंटर व बुथों तक जाने वाले मार्गो का एरिया डोमिनेशन भी किया और बुथों का भौतिक सत्यापन किया गया।

डीएम और एसएसपी ने चुनाव तैयारी का लिया जायजा

मतदान के पूर्व संध्या पर जिला पदाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मल्लिक ने प्रशानिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी का जायजा लिया। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में बिन्दूवार समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अधिकारियों को हर हाल में निष्पक्ष, भयमुक्त और शाति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने का टास्क दिया। मतदाता निर्भिक होकर अपने घरों से बुथों पर जाए और मताधिकार का प्रयोग कर सके इसका पुरा ख्याल रखने की हिदायत दी।

आयोजित बैठक में एाडीओ दिनेश कुमार, डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, एएसपी बलिराम चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर शकील अहमद खा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

आकड़ो में टिकारी का पंचायत चुनाव

पद सीटों की संख्या

जिला पार्षद सदस्य 03

मुखिया 23

सरपंच 23

पंचायत समिति सदस्य 31

बार्ड सदस्य 309

बार्ड पंच 309

उम्मीदवारों की संख्या 1664

कुल मतदाता 1,58,222

पुरूष 83723

महिला 74495

मतदान केन्द्रों की संख्या 309

सहायक मतदान केन्द्र 02

पोलिंग पार्टी की संख्या- 311

मतपेटिका की संख्या- 909

बडा मतपेटिका- 462

छोटा मतपेटिका -447

संवेदनशील बुथों केन्द्रों की संख्या- 263

थानावार पंचायत, बुथ, कलस्टर की संख्या-

थाना का नाम पंचायत की संख्या बुथों की संख्या कलस्टर सेन्टर

टिकारी 12 140 9

मउ ओपी 3 45 3

पंचानपुर ओपी 3 55 3

अलीपुर थाना 5 71 5

कुल- 23 311 20

टिकारी के 23 पंचायत जहा होगा मतदान-

सण्डा, केसपा, रूपसपुर, मखदुमपुर, चैता, जलालपुर, मउ, डिहुरा, नोनी, पुरा, मुसी, भोरी, लाव, आमाकुंआ, सिमुआरा, छठवा, बेल्हड़िया, पलुहड़, महमन्ना, शिवनगर, खनेटु, नेपा और दिघौरा शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.