Move to Jagran APP

एनएच पर यातायात नियमों का पालन नहीं

एन एच 57 पथ पर ओवरलोड वाहन का परिचालन व यातायात नियमों का पालन नही होने के कारण दुर्घटनाएं होती है।

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 01:40 AM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 01:40 AM (IST)

दरभंगा। एन एच 57 पथ पर ओवरलोड वाहन का परिचालन व यातायात नियमों का पालन नही होने के कारण दुर्घटनाएं होती है। इसके बाद भी परिवहन विभाग व्यवस्था के सुधार को लेकर गंभीर नही है।यही कारण है कि दरभंगा-मुजफ्फरपुर, सिमरी-तारालाही, अतरबेल-जाले पथ पर सड़क हादसे मे प्रति वर्ष सैकड़ों लोग की मौत होती है तथा कई घायल होकर आजीवन दिव्यांग की श्रेणी मे आ जाते हैं।सरकारी आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक दुर्घटना हाइवे पथ पर बिठौली, मब्बी व खुटवारा के बीच होती है।एन एच 57 पथ पर कई ऐसे डेंजर प्वाइंट हैं जहाँ लगातार वाहन की भिड़ंत व सड़क से निचे गिरना बताया जाता है।इसके बाद भी एनएचआइ की ओर से चिन्हित स्थल पर किसी तरह का चिन्ह या बोर्ड नही लग सका। सड़क किनारे जगह जगह मिट्टी का धंसना भी बड़े हादसे को आमंत्रित करता है।

loksabha election banner

*-नियमित यातायात नियम की नही होती जांच-

यातायात नियमों के अनुपालन कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई अभियान नही चलाया जाता।मुख्य पथ पर नियमों के उलंघन के कारण आए दिन हादसा होना तो हाइवे पथ पर आम बात है। सिमरी, कंसी, बिठौली सहित अन्य चौक चौराहों पर बेतरतीब खड़ी वाहन को हटाने की कवायद महज खानापूर्ति साबित हो रहा है।

*-एन एच पर नही होता सीट बेल्ट का प्रयोग-

एन एच 57 पर हजारों दो व चार पहिया वाहन का 24 घंटे परिचालन होता है।लेकिन किसी भी बड़ी गाड़ी मे सीट बेल्ट का उपयोग नहीं किया जाता। सड़क से गुजरने वाले आला अधिकारी,मं†ाी व विधायक निर्धारित मानक का उपयोग नही करते ।

*-आबादी वाले जगह पर नहीं बना ओवरब्रीज -

-चौड़ीकरण हाइवे पथ से गुजरने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहन की तेज रफ्तार आम लोगों की धारना बना हुआ है।डिवाइडर,पार्किंग स्लॉट से लेकर कलर लाइट, रिफ्लेक्टर की अनदेखी गाडी चालकों द्वारा की जाती है। कई स्थानों पर बने गड्डे खतरनाक साबित हो रहे हैं।आबादी वाले ईलाके सिमरी, कुंवरपट्टी, शोभन, शिवधारा पर बनाए जाने वाले ओवरब्रीज की शुरुआत अब तक नहीं होने से लोगों मे आक्रोश है।जबकि स्थानीय विधायक डॉ.फराज फातमी ने एनएचआइ के अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र काम पूरी करने का आश्वासन दिया था।

*-सर्विस रोड का निर्माण अधूरा----

-अति व्यस्त चौड़ीकरण पथ पर भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अलग से बनाइ गई सर्विस रोड शोभा की वस्तु बनी हुई है।स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर घरेलू उपयोग मे आने वाली सामग्री को धुप मे सुखाने के लिए रखा जाना आम बात है।पथ पर अतिक्रमण के कारण दो पहिया वाहन व पैदल चलने मे भी कठिनाई हो रही है।

*ट्रेफिक पुलिस तैनाती की मांग--

चार सड़क को जोड़ने वाला सिमरी थाना चौक पर भीड़ व गाड़ी नियंत्रण करने के लिए स्थानीय व्यवसायी व जनप्रतिनिधि ने ट्रैफिक पुलिस तैनाती की मांग जिला प्रशासन से की है।पूर्व मुखिया चन्द्रकिशोर ¨सह, अमजद अब्बास,पवन चौधरी, पूर्व उप प्रमुख एजाज अतहर, व्यवसायी प्रेम नारायण साह, उप मुखिया सत्तो ठाकुर ने इस दिशा मे विधायक सहित अन्य लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया है।परन्तु परिणाम अब तक शून्य है।

*-क्या कहते हैं अधिकारी

अंचला अधिकारी स्वयंवर झा ने कहा सड़क के अतिक्रमण मुक्त को लेकर नोटिस निर्गत किया गया है।इस दिशा मे विशेष अभियान चलाने की जरूरत है।

-सिमरी थाना अध्यक्ष राजन कुमार कहते है कि सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाले को कई बार हिदायत दी गई है। सरकारी जुर्माना भी वसूल किया गया परन्तु कुछ दिन ठीक रहने के बाद वैसी स्थिति हो जाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.