Move to Jagran APP

808 पदों के लिए डाले जाएंगे वोट

दरभंगा । ¨सहवाड़ा प्रखंड की 25 पंचायतों में कुल 808 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें जिला परिषद के

By Edited By: Published: Wed, 27 Apr 2016 01:09 AM (IST)Updated: Wed, 27 Apr 2016 01:09 AM (IST)
808 पदों के लिए डाले जाएंगे वोट

दरभंगा । ¨सहवाड़ा प्रखंड की 25 पंचायतों में कुल 808 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। इनमें जिला परिषद के 4, पंचायत समिति सदस्य के 36, मुखिया व सरपंच के 25-25 तथा ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के 359-359 पद शामिल हैं। 185 भवनों में 364 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 5 सहायक मतदान केंद्र व 3 मोबाइल बूथ भी बनाए गए हैं। 1 लाख 17 हजार 7 सौ पच्चीस मतदाता हैं। इनमें 98 हजार 3 सौ 22 पुरुष व 83 हजार 3 सौ 99 महिला मतादाता तथा 4 अन्य हैं। ----

loksabha election banner

बिना चुनाव जीते 275 उम्मीदवार

ग्राम पंचायत सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के लिए 275 उम्मीदवार चुनाव से पहले ही जीत हासिल कर चुके हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों ने इकलौता नामांकन दाखिल किया था। जिससे वे सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन इस बात का द्योतक है कि पंच व वार्ड सदस्य के लिए उम्मीदवारों में खास दिलचस्पी नहीं रही। लिहाजा, जहां अन्य पदों पर मारामारी की स्थिति है वहीं इन पदों पर किसी प्रतिद्वंदी ने दावेदारी ने नहीं की। मतलब साफ है कि उम्मीदवारों के लिए ये पद मलाइदार प्रतीत नहीं हो रहे। ---

पहले चरण के चुनाव से मिली सबक

डीएम डॉ चंद्रशेखर ¨सह ने माना कि पहले चरण में जाले के चुनाव से प्रशासन को काफी सबक मिली है। निश्चय ही इस बार तगड़े इंतजाम होंगे। जाले में विभिन्न बूथों पर उपद्रव, तोड़फोड़ आदि के आरोपों में 23 को गिरफ्तार किया गया। उस दिन शाम 5 बजे के बाद 5 को छोड़ दिया गया। जबकि, गंभीर आरोपों में 16 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया। दूसरे चरण में इससे भी अधिक सख्ती बरती जाएगी। ---

-इनसेट 7 बूथों पर मतदान रद होने की संभावना

डीएम ने कहा कि जाले के मतदान केंद्र संख्या-335, 336, 336क, 337, 338, 339, 340 पर उपद्रव के चलते समय से पहले ही मतदान रोकना पड़ गया। वहां 35 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग को इस बाबत पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के बाद ही यह तय किया जाएगा कि उन 7 बूथों पर पुनर्मतदान कराया जाए या यथास्थिति बहाल रहे। गेंद चुनाव आयोग के पाले में है। तब तक संशय की स्थिति बनी हुई है। ----

वोट प्रभावित करने की कोशिशों पर है नजर

डीएम ने कहा कि धन बल, बाहुबल व शराब के नाम पर वोट प्रभावित करने की कोशिशों पर हमारी कड़ी निगाह है। शराब के लिए अब तक 96 जगहों पर छापेमारियां की जा चुकी हैं। 2000 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद हुई है। दो लोग पकड़े भी गए हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता के अब तक 24 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें ¨सहवाड़ा में तीन केस शामिल हैं। ----

इनसेट डीएम-एसएसपी खुद रहेंगे भ्रमणशील

डीएम ने कहा कि 28 अप्रैल को चुनाव के दौरान वे और एसएसपी सत्यवीर ¨सह खुद भी भ्रमणशील रहेंगे। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों का उन्होंने दावा किया है। बोले, जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना दूरभाष संख्या-06272-240600 पर दिया जा सकता है। ¨सहवाड़ा प्रखंड के लोग प्रखंड नियंत्रण कक्ष में मोबाइल नंबर 9431818553 पर दे सकते हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी। सूचना दाता की पहचान गुप्त रखेगी जाएगी। बज्रगृह प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय,रामपुरा, ¨सहवाड़ा में बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.