Move to Jagran APP

फातमी को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

दरभंगा। पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और दरभंगा से चार बार सांसद रह चुके मो.अली अशरफ

By Edited By: Published: Wed, 02 Sep 2015 01:08 AM (IST)Updated: Wed, 02 Sep 2015 01:08 AM (IST)
फातमी को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

दरभंगा। पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और दरभंगा से चार बार सांसद रह चुके मो.अली अशरफ फातमी को हत्या की धमकी देने के आरोपी को मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी दिलनवाज अहमद ने मनीगाछी थाने के ब्रह्मपुरा गांव से विमल कुमार मंडल नामक 35 साल के इस युवक को गिरफ्तार कर मामले के उदभेदन का दावा किया है। एसपी सिटी हरकिशोर राय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 29 अगस्त की देर रात पूर्व मंत्री को उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। तब फातमी पटना में ही थे। पटना के एसएसपी मनु महाराज को रातोंरात धमकी की सूचना दी गई, जिसके बाद दरभंगा तक की पुलिस हरकत में आ गई। पटना में 30 अगस्त को महागठबंधन की स्वाभिमान रैली से ठीक पहले धमकी को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया। सोमवार को दरभंगा पहुंचकर फातमी ने लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। एएसपी अहमद के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने जाल बिछाया। अत्यंत सूझबूझ व वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे रातोंरात इस आरोपी को ट्रैप कर लिया गया। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस के साथ फातमी और उनके परिवार के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया व्यक्ति रतन मंडल का पुत्र है और गांव में ही मिठाई की दुकान चलाता है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन की जा रही है।

loksabha election banner

स्वाभिमान रैली के ऐन मौके पर धमकी

पूर्व मंत्री फातमी की दलील है कि स्वाभिमान रैली में शामिल नहीं होने के लिए फोन करने वाला शख्स धमका रहा था। वह चाहता था कि फातमी इस रैली में न तो खुद शामिल हों और न उनके आदमी। वो ऐसा क्यों चाह रहा था, क्या कोई राजनीतिक साजिश थी या कोई दूसरी बात, पुलिस ने जवाब में कहा कि इससे हमारा कोई वास्ता नहीं है, क्योंकि हमारे लिए यह सिर्फ और सिर्फ एक आपराधिक मामला है। हमारी नजर में फोन करने वाला अपराधी है। सांसद का कहना है कि उनके मोबाइल नंबर- 09958645596 पर कॉलर ने 8677086420 नंबर से बार-बार फोन किया था। उधर, एसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कॉल डिटेल्स से पता चला है कि उस दिन इस शख्स ने पूर्व मंत्री को रात्रि 10 बजकर 47 मिनट पर मिस कॉल किया था। देर रात पकड़ा गया व्यक्ति कहा कि 2 बजकर 29 मिनट पर पूर्व मंत्री ने कॉल बैक किया। उस दरम्यान 34 सेकेंड बात होना सामने आया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.