Move to Jagran APP

सहकारिता बैंक ने लोक अदालत का दरवाजा खटकटाया

दरभंगा। बिहार राज्य सहकारी बैंक दरभंगा के शाखा प्रबंधक ने विभाग के निर्देश पर पैक्सों पर बकाया राशि

By Edited By: Published: Tue, 04 Aug 2015 01:47 AM (IST)Updated: Tue, 04 Aug 2015 01:47 AM (IST)
सहकारिता बैंक ने लोक अदालत का दरवाजा खटकटाया

दरभंगा। बिहार राज्य सहकारी बैंक दरभंगा के शाखा प्रबंधक ने विभाग के निर्देश पर पैक्सों पर बकाया राशि वसूली करने को लेकर लोक अदालत का दरवाजा खटखटाया है। इसकी पुष्टि बैंक के प्रबंधक कमलेश प्रसाद ने की। उन्होंने बताया कि जिले के 24 पैक्स अध्यक्षों व उनके सदस्यों पर बैंक की राशि बकाया है। ये सारे मामले 2011-12 से 2013-14 के बीच के हैं। इनपर पूर्व में बकाया राशि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। इन पैक्सों पर बैंक का 1 करोड़ 68 लाख 718 रुपये बकाया है। बैंक धान अधिप्राप्ति को लेकर इन पैक्सों को उक्त वित्तीय वर्षो में कैश क्रेडिट के तहत राशि दी थी। ताकि, पैक्स अध्यक्ष अपने क्षेत्र के किसान से धान की खरीद कर सकें। इन पैक्सों को एक तय समय सीमा के अंदर बैंक द्वारा कैश क्रेडिट की गई राशि वापस करनी थी। लेकिन, इन पैक्सों ने किसान के नाम पर बैंक से राशि निकासी तो कर ली, परन्तु न तो बैंक में राशि जमा की और न ही नोडल एजेंसी को धान दिया। इस कारण बैँक को करोड़ों रुपये का घाटा उठाना पड़ रहा है। बैंक संबंधित मामलों को लेकर 8 अगस्त को लोक अदालत का आयोजन किए जाने की सूचना है।

loksabha election banner

बैंक की बकाया राशि

वित्तीय वर्ष 2011-12 में चार पैक्सों सिरनियां रूस्तमपुर, गौरामान¨सह, नदई और बिसरीया मोहिम बुजुरूग पैक्स अध्यक्षों पर 11 लाख 42 हजार 908 रुपये बकाया है। इसी प्रकार 2012-13 में तीन पैक्सों कहुआ, रामपुरा और गनौरा तरबारा पैक्स अध्यक्षों पर 9 लाख 61 हजार 557 रुपये बकाया है। जबकी, 2013-14 में 15 पैक्स अध्यक्षों के उपर 1 करोड़ 46 लाख 96 हजार 253 रुपये बकाया है।

इन पैक्स अध्यक्षों से होगी वसूली

बिउनी अंदामा के पैक्स अध्यक्ष रतनेश ¨सह, जलवार के रमेश कुमार ठाकुर, समधपुरा के हेमंत ¨सह, हाविडीह दक्षिणी के शैलेन्द्र ¨सह, रमौली के अनिल कुमार झा, अटहर के परमानंद राय, औराही के सत्यनारायण मुखिया, कुशेश्वरस्थान दक्षिणी के गंगा सागर पासवान, कटका के कैलाश यादव, हरिहरपुर पश्चिमी के मो. फुरकान अख्तर, निस्ता के फियाज अहमद, ¨सहवाड़ा दक्षिणी के जगरनाथ मिश्रा, सधवारा के विजय कुमार झा, भराठी के मुरारी प्रसाद ¨सह, टेकटार के राजेश कुमार झा, कहुआ के रामपुकार सहनी, रामपुरा के गौड़ीशंकर झा, गनौरा तरबारा के विजय कुमार भास्कर, सिरनिया पूर्वी रूस्तमपुर के हेमचन्द्र ¨सह, नदई के श्रवण यादव और विसरीया मोहिम बुजुर्ग के शिवशंकर मुखिया प्रमुख हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.