Move to Jagran APP

60 साल का मकान मालिक ले भागा रेंटर की नाबालिग बेटी

दरभंगा। इस इश्क मिजाज बूढ़े की करतूत सुनकर आज हर कोई हैरत में है। दो-दो शादियां रचाकर बाल-बच्चेदा

By Edited By: Published: Wed, 01 Jul 2015 01:07 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2015 01:07 AM (IST)

दरभंगा। इस इश्क मिजाज बूढ़े की करतूत सुनकर आज हर कोई हैरत में है। दो-दो शादियां रचाकर बाल-बच्चेदार यह शख्स उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी करतूतों से बाज नहीं आया। अपने किरायेदार की बेटी पर दिल आया तो डोरे डालने लगा। मां को पता चला तो घर छोड़ गांव चली गई। फिर भी उसको भुला न पाया। एक दिन उस स्कूली छात्रा को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने उस वहशी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। लड़की को उसके चंगुल से मुक्त कराकर दरभंगा लाया गया है। बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने कहा कि मंगलवार को रामपुकार मिश्रा को जेल भेज दिया गया। वह बहादुरपुर क्षेत्र में ही हाउ¨सग कॉलोनी में रहता है। उसके किराये के मकान में मोहिउद्दीन नगर, समस्तीपुर की रहने वाली मां-बेटी उसके यहां रह थीं। लड़की अभी पंद्रह-सोलह साल की है और यहां किसी स्कूल में पढ़ रही थी। उसकी मां यहां किसी ब्लॉक में कोई काम करती है। काम के चलते वह बेटी को भी अपने साथ ही रख रही थी। पुलिस ने कहा कि रामपुकार की उम्र तकरीबन 60 साल है। वह स्व.राधाकांत मिश्रा का पुत्र है। इसी 12 जून को लड़की की मां ने बहादुरपुर थाने में केस (कांड संख्या-180/15) दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस उस इश्कमिजाज मकान मालिक की तलाश में जुट गई। इधर, कुछ दिन पहले पता चला कि वह अपनी पहली बीवी शकुंतला देवी के यहां कोलकाता में रह रहा है। पुलिस टीम कोलकाता गई और वह पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस घिनौनी हरकत में उसकी पहली पत्नी का भी हाथ है। शकुंतला अपने एक और नाम अलका मिश्रा से भी जानी जाती है। अलका मूल रूप से कोलकाता की ही रहने वाली है। रामपुकार ने अपनी जाल में फांसकर उससे शादी रचाई थी। पहली पत्नी को रामपुकार एपीएम थाना क्षेत्र में अपने घर पर रखता था। जबकि, नई पत्नी को शहरी आबोहवा में रहना पसंद था। दोनों हाउ¨सग कॉलोनी में ही रह रहे थे। इस बीच जब लड़की उसका किरायेदार बनकर आई तो उसपर लट्टू हो गया। उसकी मां काम से जब घर से निकलती तो वह उसे नजदीकियां बढ़ाने लगता। पुलिस का कहना है कि इश्कमिजाज रामपुकार लड़की को तीसरी बीवी बनाने की फिराक में था। हालांकि, रामपुकार ने सारा दोष लड़की पर ही मढ़ दिया। उसका कहना था कि दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे। और, प्यार में पड़कर ही घर से फरार हुए थे। पुलिस को उसकी दलीलें पच नहीं रही है। फिर भी पुलिस ने लड़की का मेडिकल टेस्ट कराने का फैसला किया है। कोर्ट में उसका इकबालिया बयान भी दर्ज होगा। अब असलियत जांच-पड़ताल और लड़की के इकबालिया बयान के बाद ही सामने आएगा। वैसे भी, अगर लड़की ने हामी भर भी दी तब भी उसकी उम्र इसकी इजाजत नहीं देती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.