Move to Jagran APP

बीडीएस परीक्षा में लड़कियों को चेक करने को लेकर बवाल

दरभंगा । दरभंगा के चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय (सीएम साइंस कॉलेज) में चल रही डेंटल चतुर्थ व

By Edited By: Published: Tue, 30 Jun 2015 01:05 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2015 01:05 AM (IST)
बीडीएस परीक्षा में लड़कियों को चेक करने को लेकर बवाल

दरभंगा । दरभंगा के चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय (सीएम साइंस कॉलेज) में चल रही डेंटल चतुर्थ वर्ष की परीक्षा के दौरान सोमवार को जमकर बवाल हुआ। कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा तैनात एक कैमरा पर्सन कथित तौर पर गलत नियत से उनकी तस्वीर व विडियो फुटेज ले रहा था। इतना ही नहीं, जब कभी लड़कियां बाथरूम जाती, वहां तक उनका पीछा भी करता। इधर, इससे पहले एक छात्र को नकल के आरोप में पकड़े जाने से छात्र आक्रोशित थे ही, लड़कियों के साथ दु‌र्व्यवहार की शिकायतों से उनका गुस्सा और भी बढ़ गया। नेपाल का रहने वाला छात्र हरिओम दरभंगा के मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज का छात्र बताया गया है। इस छात्र को नकल के आरोप में परीक्षा से निलंबित किया जा रहा था। लेकिन, छात्रों का कहना था कि उसके पास से कोई चिट-पुर्जा नहीं पाया गया है। छात्र को जान बुझकर फंसाया जा रहा है। छात्रों के भारी विरोध के चलते हालांकि उस छात्र को आगे की परीक्षा देने की इजाजत मिल गई। इसी बीच छात्राओं के साथ दु‌र्व्यवहार वाली बातों को लेकर सभी एकजुट हो गए। छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त विरोध जताया। इस प्रकार इस केंद्र पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही। इधर, हंगामे को लेकर कैमरा पर्सन को एक कमरे में सुरक्षित बिठा दिया गया और बाद में उसे सुरक्षा घेरे में लेकर कुलपति के पास ले जाया गया। कैमरा पर्सन ने अपनी सफाई में आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। जबरदस्त हंगामे के चलते परीक्षा केंद्र के अंदर अफरातफरी मच गई। स्थिति को बेकाबू होते देख पुलिस फोर्स बुला ली गई। बात एसएसपी व सिटी एसपी तक पहुंची। इसके बाद नगर थाना, विश्वविद्यालय थाना व बेंता ओपी अध्यक्ष समेत लहेरियासराय थाने की पुलिस फोर्स कई गाड़ियां लेकर पहुंच गई। पूरा कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इधर, इस पूरे प्रकरण में कॉलेज व यूनिवर्सिटी ने लड़कियों के दु‌र्व्यवहार की शिकायतों पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा। इस पूरे प्रकरण को नकल से जोड़ दिया। आरोपों के बारे में उन लोगों का कहना था कि नकल करते पकड़े जाने पर दबाव बनाने के मकसद से इस तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही है। कुलपति प्रो.साकेत कुशवाहा ने कहा कि नकल की शिकायतों पर ही उन्होंने प्रोवीसी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी। परीक्षा के दौरान टीम ने रंगेहाथ छात्र-छात्राओं को नकल करते पकड़ा। कानून व नियम के तहत ठोस निर्णय अतिशीघ्र लिया जाएगा। इधर, कई छात्राओं ने मीडियाकर्मियों से बात की और आपबीती सुनाई। साफ-साफ कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से तैनात कैमरा पर्सन उन लोगों के साथ दु‌र्व्यहार कर रहा था। उन लोगों ने बताया कि कैसे वह कैमरा पर्सन कैमरे को उनपर फोकस कर उनकी तस्वीरें उतार रहा था। बाथरूम जाने वाली छात्राओं का वह पीछा करता। चिट-पुर्जा चे¨कग होने के दौरान जान बुझकर गलत नियत से उनकी फोटो ले रहा था। इधर, पुलिस ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। उनको खंगालने से आरोपों की सत्यता का पता चलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.