Move to Jagran APP

डकैती की साजिश रचते 6 धराए

दरभंगा/मनीगाछी, संस : जाले में डकैती के बाद पांच दिनों के अंतराल पर डकैती की दूसरी वारदात को पुलिस

By Edited By: Published: Sat, 23 May 2015 01:13 AM (IST)Updated: Sat, 23 May 2015 01:13 AM (IST)
डकैती की साजिश रचते  6 धराए

दरभंगा/मनीगाछी, संस : जाले में डकैती के बाद पांच दिनों के अंतराल पर डकैती की दूसरी वारदात को पुलिस ने गुरुवार शाम नाकाम कर दिया। छह बादमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी से झंझारपुर के परतापुर गांव निवासी सुरेन्द्र यादव का घर लुटने से बच गया। गिरफ्तार बदमाशों में लालबाबू सहनी, पिता दशरथ सहनी, सुजीत कुमार, पिता उपेन्द्र सहनी, राजू कुमार, पिता शंकर सहनी तीनों ग्राम दहिला थाना गायघट तथा गणेश सहनी पिता रौदी सहनी, उदय सहनी पिता जयगोविन्द सहनी दोनों ग्राम मठमंकी थाना हथौड़ी, जिला मुजफ्फरपुर व शशि भाष्कर उर्फ देवराज पिता बैद्यनाथ पासवान ग्राम बरमोतरा थाना सकरी, जिला मधुबनी शामिल हैं। थानाध्यक्ष राशिद परवेज के अनुसार, गुरुवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि राजे गंगौली गांव के पास एनएच-57 पर शिवमूर्ति लाइन होटल के आगे गुड्डू झा के आम के बगीचा में कुछ बदमाश जुटे हुए हैं। संभवत: वे सभी डकैती की योजना बना रहे थे। बिना विलम्ब किए सकतपुर थानाध्यक्ष उमेश कुमार, मनीगाछी थाना के एएसआई जितेन्द्र कुमार ¨सह, नंद कुमार ¨सह व पुलिस सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई। पुलिस की गाड़ी देखते ही अपराधी भागने लगे। खदेड़ कर 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन, कुछ भागने में सफल हो गए। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, तीन ¨जदा कारतूस, चार मोबाइल व बगीचा से एक बिना नम्बर की अपाची मोटरसाइकिल, 8 अंग्रेजी शराब व तीन बीयर की बोतल के साथ 12 ग्लास बरामद हुई हैं। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापामारी चल रही है। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों ने यह बात कबूल ली है कि पुलिस के रेड के दौरान वे लोग डकैती की योजना बनाने के लिए ही वहां बगीचे में इकट्ठा हुए थे। इनलोगों ने झंझारपुर के परतापुर गांव के सुरेन्द्र यादव के घर डकैती की योजना बनाई थी। ये लोग लाइनर के साथ यादव का घर देख कर आने के बाद उस बगीचे में शराब पी रहे थे। रात में डकैती की घटना को अंजाम देते। संदेह के आधार पर दो और लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेने की बात स्वीकारी है, लेकिन फिलहाल इतना भर कहा कि पूछताछ के बाद ही उनके बारे में कुछ कहा जा सकेगा। जाले में भीषण डकैती के चलते पुलिस इन दिनों खासा एक्टिव है। पुलिस के सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों को एसएसपी के पास ले जाया गया है। उन्होंने स्वयं सबसे पूछताछ की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.