Move to Jagran APP

सद्भाव के साथ महावीरी झंडा महोत्सव संपन्न

जाले, संस : चर्चित दोघरा महावीरी झडा महोत्सव शुक्रवार को पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्ण संपन्न

By Edited By: Published: Fri, 31 Oct 2014 10:58 PM (IST)Updated: Fri, 31 Oct 2014 10:58 PM (IST)
सद्भाव के साथ महावीरी झंडा महोत्सव संपन्न

जाले, संस : चर्चित दोघरा महावीरी झडा महोत्सव शुक्रवार को पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पुलिस के अलावा सीमा सुरक्षा बल के जवानों को खास तौर पर वाच टावर से सघन निगरानी के लिए तैनात किया गया था। दंगारोधी वाहन, वज्र वाहन के साथ अग्निशामक दस्ता को भी अलर्ट रखा गया था। अल सुबह से 'जय शिव, जय शिव' व बजरंग बली के जयघोषों से पूरा वातावरण गुंजायमान था। खिलाड़ियों की आगवानी में दोघरा व लतराहा गांव से महावीरी झडों को लाकर पुरानी बाजार दोघरा मेला स्थल अखाड़ा स्थल पर स्थापित किया गया था। वहीं नगरडीह व सिमावर्ती सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के सौरिया गांव से भी महावीरी झंडे आए हुए थे। उन झडों की भव्यता देखते ही बनती थी। 11 तल्ले वाले बास के उन झडों के प्रत्येक तल्ला पर विभिन्न देवी-देवताओं के चित्र अत्यंत बारीकी से उकेरे गए थे। सबसे निचले तले पर भगवान बजरंग बली बिराजमान थे। हजारों श्रद्धालुओं बजरंग बली की पूजा की। शाम 6 बजे तक पूजा के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सीमावर्ती जिलों के साथ नेपाल के सुनसरी व रौतहट जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे। जाले, मनमा रेवढ़ा,घोघराहा, राढ़ी, नरौछ, बिहारी, बसंत, खरका समेत कई गांवों से खिलाड़ी अखाड़े में उतरे। परम्परा गत हथियारों लाठी, भल्ला, बरछी आदि से करतब दिखाए। इस मौके पर विधि व्यवस्था की कमान पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार झा व सदर एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद सिंह की मौजूदगी में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह संभाल रहे थे। सदर इंस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश पुलिस, कमतौल इंस्पेक्टर जितेन्द्र नारायण सिंह, बीडीओ महेशचन्द्र, सीओ कैलाश चौधरी भी मौके पर उपस्थित थे। महोत्सव स्थल के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। कमतौल, सिंघवारा, सिमरी, केवटी, रैयाम, हायाघाट, घनश्यामपुर, सकतपुर, मोरो, बहेरा, मब्बी समेत कई थानाध्यक्ष अपने पोस्ट पर तैनात देखे गए। वही सीमा सुरक्षा बल के कमान्डेंट रवि कुमार भी मौजूद थे। सीतामढ़ी के पुलिस उपाधीक्षक एम. रहमान, भूमि सुधार उप समार्हता व नानपुर थानाध्यक्ष भी थे। जाले के पूर्व विधायक व विधान पार्षद् विजय कुमार मिश्र, सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव, जाले के विधायक ऋषि कुमार मिश्र, सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष जफर इमाम बेग, भाजपा के युवा नेता जीवेष कुमार मिश्र, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद, जदयू के नरेश चौधरी, भूषण झा, मुखिया मुमताज अहमद समेत क्षेत्र के गणमान्य मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.