Move to Jagran APP

प्रचार थमा, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

By Edited By: Published: Tue, 15 Apr 2014 10:13 PM (IST)Updated: Tue, 15 Apr 2014 10:13 PM (IST)
प्रचार थमा, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता,आरा : गुरुवार को दूसरे चरण की हो रहे आरा संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार का कार्यक्रम मंगलवार को निर्धारित समय पर थम गया। अंतिम दिन निर्धारित समय तक प्रत्याशियों ने चुनाव-प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। जगह-जगह उम्मीदवारों ने जनसभा से लेकर जनसंपर्क व रोड शो भी किया। जदयू प्रत्याशी मीना सिंह के समर्थन में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया। रोड शो पकड़ी, कतिरा, शहीद भवन, बड़ी मठिया, करमन टोला, नवादा चौक से स्टेशन होते हुए अपने प्रधान कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। वहीं पूर्व मंत्री जीतन राम मांझी ने जवाहर टोला, नवादा थाना, शिवगंज, दलित बस्ती, बड़कागांव में जनसंपर्क किया। तरारी विधायक सुनील पाण्डेय ने सहार प्रखंड के विभिन्न गावों में जदयू प्रत्याशी मीना सिंह के समर्थन में जनसंपर्क किया। पूर्व मंत्री सोनाधारी सिंह ने भी जदयू प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया। आल इंडिया मोमिन कांफ्रेस के अध्यक्ष खालीद अनवर ने कई जगहों पर पूरे दिन जनसंपर्क किया।

loksabha election banner

वहीं भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह ने जनसंपर्क किया। शाहपुर, करजा, गौरा, बहोरनपुर, दामोदरपुर, लालू का डेरा, कारनामेपुर, शाहपुर, बिहियां व जगदीशपुर में रोड शो किया। इस अवसर पर शाहपुर विधायक मुन्नी देवी भूअर ओझा उपस्थित थे। जगदीशपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में निकाले गये रोड शो में औरगांबाद के सांसद सुशील सिंह शामिल थे। भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह के समर्थन में कौरा, असनी, सिअरुआं में जनसंपर्क की।

भाकपा माले कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने आरा संसदीय क्षेत्र के अपने प्रत्याशी राजू यादव के समर्थन में रोड़ शो किया।

राजद प्रत्याशी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के पक्ष में भी कार्यकर्ताओं व समर्थको ने जनसंपर्क किया। विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा की गयी। शिवगंज चौक, जेल रोड़, अबरपुल, दुध कटोरा आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा की गयी। इस मौके पर पूर्व एमएलसी नागेन्द्र प्रसाद, पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह, लेताफत हुसैन, विजेन्द्र यादव थे। वहीं शाहाबाद अखबार विक्रेता संघ द्वारा भी स्वागत और बैठक की गयी। जिसमें संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, शशि शरण, अनवर आलम, नीतीश, बिक्की, मंटु, अमर, नीरज, श्रीकांत, मुन्ना, सुनिल, अजित, जितेन्द्र बाबा, अनिल, पप्पू, ब्रह्माजीत, चंदन, दीपक, सिनु, सुरज, सुमन, कृष्णा, आजाद, फिरोज, शत्रुध्न, अब्दुला, नरेश, शमशेर, अजहर समेत कई लोग थे। हिन्दुस्तान विकास दल के प्रत्याशी डा. शंभू प्रसाद शर्मा ने कारनामेपुर, शाहपुर, बिहियां चौरस्ता के अलावे, पकड़ी व बाजार समिति आरा में नुक्कड़ सभा की। आम आदमी पार्टी के आरा लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी डा. सुरेन्द्र कुमार प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके नेतृत्व में तरारी प्रखंड के विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.