Move to Jagran APP

पानी के लिए सड़क पर डाला डेरा

भागलपुर। जलसंकट को लेकर शुक्रवार को नाथनगर की जनता सड़क पर उतर आया। विषहरी स्थान च

By Edited By: Published: Sat, 30 Jul 2016 03:22 AM (IST)Updated: Sat, 30 Jul 2016 03:22 AM (IST)

भागलपुर। जलसंकट को लेकर शुक्रवार को नाथनगर की जनता सड़क पर उतर आया। विषहरी स्थान चौक पर बांस-बल्ला लगाकर चंपानगर-सराय मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया है। टायर जलाकर नगर निगम व पैन इंडिया के विरोध में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में महिलाओं ने अगुवाई की। सुबह से शाम तक बोंरिग से जलापूर्ति शुरू करने के लिए महिलाएं सड़क पर टेंट लगाकर धरना दिया। इससे आवागमन पूरी ठप हो गया। कई कांवरिया वाहन, स्कूल वाहन व यात्री वाहनों को जाम में फंसना पड़ा। प्रदर्शन कारी ने मुंगेर डीआईजी की गाड़ी को रोक दिया। लोगों के विरोध के आगे डीआइजी के गाड़ी को दूसरे मार्ग से जाने के लिए बाध्य होना पड़ा। इस दौरान दर्जनों राहगीरों के साथ प्रदर्शनकारी युवकों की नोंकझोंक भी हुई। तनाव पूर्ण स्थिति को देख नाथनगर की पुलिस मोर्चा संभाला। पुलिस के आश्वासन के बाद भी लोगों जाम नहीं हटाया। शाम तक किसी अधिकारी के नही आने पर लोगों ने खुाद जाम हटा लिया। समस्या निदान नहीं होने की स्थिति में शनिवार को चंपा पुल को जाम करने का लोगों ने मन बनाया लिया है।

loksabha election banner

क्या है मामला

वार्ड छह व दो के सीमावर्ती क्षेत्र कुंवरसरी में डीप बो¨रग के पंप में तकनीकी खराबी और लीकेज की समस्या को लेकर 18 दिनों से जलापूर्ति बंद है। तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए एक सप्ताह बाद पैन इंडिया की नींद खुली। बो¨रग के मरम्मत की दिशा में कार्य प्रारंभ किया। एजेंसी के पास 30 एचपी का पंप उपलब्ध नहीं था। बरहपुरा बो¨रग में रखा अतिरिक्त पंप चंपानगर ले जाने से स्थानीय पार्षद ने विरोध कर दिया। इसके कारण मोटर पंप नहीं लग पाया। जनता के विरोध के बाद पैन इंडिया के अभियंताओं ने बताया कि शनिवार तक बो¨रग के तकनीकी बाधा को दूर कर दी जाएगी।

स्थानीय लोगों का आरोप :

जलापूर्ति बाधित होने से ज्यादा पैन इंडिया के कर्मियों की उदासीनता को लेकर विवाद हुआ। लोगों का आरोप है कि बो¨रग से निकाले गए पाइप को बदल लिया गया है। यहां तक कम क्षमता के मोटर पंप लगाए जा रहे हैं। लोगों के जरुरत के अनुरुप पेयजल उपलब्ध नहीं कराए गए। बरारी वाटर व‌र्क्स से टेंकर के माध्यम से दूषित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। पानी में बदबू की वजह से लोग सेवन नहीं करना चाहते हैं। पानी में कीड़ा निकल रहा है। इस पानी के सेवन से लोग बीमार हो रहे हैं। पानी में ब्लीचिंग की मात्रा से मुंह में छाले हो रहे हैं।

इन वार्डो में होती है आपूर्ति :

उक्त बो¨रग के खराब होने से 25 हजार लोग प्रभावित हुए है। इससे वार्ड एक, दो, छह व तीन के चंपानगर, सरदारपुर, तांती बाजार, मनकसन बरारी, सलाटर, बंगाली टोला व हसनाबाद आदि मोहल्ले में आपूर्ति की जाती है।

-------------

कोट ..

पैन इंडिया को जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। दो दिन में बो¨रग से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

-अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.