Move to Jagran APP

ओलंपिक डे पर खिलाडि़यों ने दिखाया दम

भागलपुर । ओलंपिक दिवस के तीसरे दिन शनिवार को छह अलग-अलग स्थानों पर योगा, फुटबॉल, एथल

By Edited By: Published: Sun, 26 Jun 2016 02:30 AM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2016 02:30 AM (IST)

भागलपुर । ओलंपिक दिवस के तीसरे दिन शनिवार को छह अलग-अलग स्थानों पर योगा, फुटबॉल, एथलेटिक्स, मुएथाई, नौकायन, बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें शिरकत कर रहे खिलाड़ियों ने उपस्थित खेलप्रेमियों के समक्ष अपना दम दिख दर्शकों को दिल जीत लिया।

loksabha election banner

खिलाड़ियों ने योगा की विभिन्न विधाओं का जबदस्त प्रदर्शन किया। सैंडिस में आयोजित फुटबॉल एवं एथेलेक्टिस प्रतियोगिता का उदघाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चौंग्थू द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हमें लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव सीखाता है। झिकटिया में मुएथाई, सेंट जोसेफ में बास्केट बॉल, भैरवा तालाब में नौकायन एवं टीएनबी स्टेडियम में हैंड बॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इसकी जानकारी संघ के महासचिव राजेश कुमार साह ने दी है। खेल के सफल आयोजन पर संघ के संरक्षक सय्यद शाह हसन मानी, अध्यक्ष डॉ. पवन पोद्दार, उपाध्यक्ष डॉ. तपन कुमार घोष आदि ने बधाई दी है।

प्रतियोगिताओं में ये रहे अव्वल

--------------------

नौकायन

-----

बालिका वर्ग - 500 मीटर -अंशु कुमारी

- 200 मीटर -पायल कुमारी

बालक वर्ग - 500 मीटर -अजीत कुमार

- 200 मीटर - सुधीर कुमार

योगा

----

विभिन्न आयु वर्ग से ये रहे अव्वल

बालक वर्ग : सुबोध मोदी, नीतेश कुमार, उदय प्रसाद यादव

बालिका वर्ग : स्वीटी कुमारी, सिल्पी प्रिया एवं सुप्रिया अम्बष्टा

एथेलेटिक्स

-------

बालक वर्ग - करूण कुमार

बालिका वर्ग -कल्पना कुमारी

फुटबॉल

-----

फ्रेंड्स क्लब, भागलपुर बनाम एमएफजी खेरैय्या के बीच मैच खेला गया। जिसमें

खेरैय्या की टीम दो गोल से विजयी रही।

प्रतियोगिता में इनकी रही अहम भूमिका

नसर आलम, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, पप्पू परवेज, बीरेन कुमार वर्मा उर्फ बुलीन दा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार यादव, डॉ. मुकेश सिन्हा, मु. शाहीद हुसैन, तबस्सुम, एमए परवेज, मुरारी कुमार, अजय कुमार गुप्ता, विजय प्रसाद सिंह, श्याम दुलारी, प्रर्तेश कुमार, संतोष कुमार एवं मोंटी रंजन आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.