Move to Jagran APP

कर्म से होती है व्यक्तित्व की पहचान : आयुक्त

भागलपुर। भागलपुर महान विभूतियों का स्थल रहा है। सैकड़ों वर्षों से शिक्षा में यहां की अग्रणी भूमिका रह

By Edited By: Published: Sun, 23 Oct 2016 03:49 AM (IST)Updated: Sun, 23 Oct 2016 03:49 AM (IST)

भागलपुर। भागलपुर महान विभूतियों का स्थल रहा है। सैकड़ों वर्षों से शिक्षा में यहां की अग्रणी भूमिका रही है। व्यक्ति की पहचान उसके पद और ज्ञान से नहीं होती अपितु उनके द्वारा किए गए कर्मो से होती है। पश्चिमी सभ्यता की खूबियों को अपनाना चाहिए। गुरु शिष्य का संबंध व्यवसायिक हो गया है। शिक्षा व्यवस्था में परिर्वतन की आवश्यकता है। यह बातें प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने एसएम कॉलेज में कही।

loksabha election banner

सुंदरवती महिला महाविद्यालय के 68वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन टीएमबीयू कुलपति प्रो. रमाशंकर दुबे, आयुक्त अजय कुमार चौधरी, प्राचार्या डॉ. मीना रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं द्वारा कुलगीत से कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्राचार्या ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन डॉ. आरती सिन्हा और डॉ. आशा ओझा ने किया। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा विभिन्न कमेटियों के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय पत्रिका 'प्रतिभा', प्राचार्या द्वारा लिखित पुस्तक 'जीवन के गीत' एवं डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी द्वारा लिखी पुस्तक 'आसपेक्टस ऑफ मुगल हरेम' का विमोचन हुआ।

सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत नमिता, सरिता, संध्या, प्रियंका एवं छोटी द्वारा प्रस्तुत संगच्छध्वम्.. वेद गान से हुई। लवली, दिव्या, जिम्मी, रितु, मेघा, दीविका, भावना, पूजा और अदिति 'बेटी बचाओं' विषय पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। ढलते शाम साथ अलका ने आपको भूल ना जाएं हम.. गजल गाकर समां बांध दिया। प्रीति, तिस्ता, ओसीन, सुष्मिता, श्रावणी, स्वाति, अंकिता और मालविका ने 'द इंपोटेंस ऑफ बियिंग अर्नेस्ट' विषय पर इंगलिश वन एक्ट प्ले रोल किया। प्रिया और सरिता ने निमिया के गाछी मैया.. देवी गीत से माहौल भक्तिमय कर दिया। लवली, राधा, दिव्या, जिम्मी, रितु और पूजा ने राधा कैसे ना जले.. पर डांडिया से लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया। इसके अलावे नारी शक्ति गीत ये मत कहो खुदा से.. शबिना, आरफीन, मारिया, हिन्दी नाटक रुचि, शांति, सांभवी, प्रिया, सिमरन, बिट्टू, प्रियांशु, स्मृति, मनीषा, इशरत, सरस्वती ने पेश किया।

ये थे मौजूद

डॉ. रमन सिन्हा, डॉ. अर्चना ठाकुर, चिकित्सक डॉ. रेखा झा, डॉ. आरडी पाठक, डॉ. अखिलेश्वर शर्मा, डॉ. दामोदर ठाकुर, डॉ. नीलम वर्मा, डॉ. मधुलिका झा, डॉ. वीणा रानी तिवारी, दीपक वर्मा, डॉ. सुनील कुमार तिवारी, डॉ. माला सिन्हा, डॉ. रीता सिन्हा, डॉ. राजीव रंजन सिंह, डॉ. अनुराधा प्रसाद, डॉ. तब्बसुम परवीन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

=======================

इशारों में दी अफसरों को नसीहत

जासं, भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त ने शनिवार को एसएम कॉलेज के एक कार्यक्रम में अफसरों को संयम से रहने की नसीहत दी। उन्होंने सदर एसडीओ का नाम लिए बगैर कहा कि अफसर को मिली शक्ति का दुरूपयोग नहीं करना चाहिए। उन्हें समाज में अपने आप को इस तरह पेश करना चाहिए कि लोग उनके जाने के बाद भी उनके अच्छे कार्यो को याद रखे। अफसर समाज के सहयोग व उनकी दिक्कतों के लिए बिठाए गए हैं। अगर कोई अफसर लोगों को परेशान या असहयोग करे तो समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

=================

डिप्टी मेयर से निराश दिखी प्राचार्या

जासं, भागलपुर : एसएम कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर प्राचार्या डॉ. मीना रानी ने कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्रा शहर की डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर से निराश दिखी। उन्होंने अपने स्वागत संबोधन के दौरान कहा कि कई बड़े पदों पर उनके कॉलेज की छात्राएं आसीन है। वे समय समय पर कॉलेजों के लिए तन मन धन से भी सहयोग करती है। किंतु कॉलेज के बाहर कूड़े का अंबार लगा होता है। कई बार कहने के बाद भी उपमेयर का ध्यान इधर नहीं जाता। उन्होंने पूर्ववर्ती छात्र के नाते उनसे काफी अपेक्षा की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.