Move to Jagran APP

मारवाड़ी कॉलेज में आसान नहीं होगी नामांकन की राह

जागरण संवाददाता,भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में 5 जून से नामांकन फॉर्म की बिक्री शुरू होगी। इंटर का रिजल्

By Edited By: Published: Tue, 02 Jun 2015 02:12 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2015 02:12 AM (IST)
मारवाड़ी कॉलेज में आसान नहीं होगी नामांकन की राह

जागरण संवाददाता,भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज में 5 जून से नामांकन फॉर्म की बिक्री शुरू होगी। इंटर का रिजल्ट आने के बाद कॉलेज प्रशासन के द्वारा नामांकन के की प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। 5 जून से कॉलेज के काउंटर पर फॉर्म की बिक्री होगी। नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड पाने के बाद कॉलेज में नामांकन लेने के लिए छात्र-छात्राओं में इस कॉलेज का क्रेज बढ़ गया है। कॉमर्स की पढ़ाई में इस कॉलेज का विवि में कोई सानी नहीं है। नियमित कक्षाएं इस कॉलेज की एक खास विशेषता है।

loksabha election banner

-------------------

इंटर में कुल सीटें -

साइंस गणित में -512

साइंस बायो में - 512

कला में - 512, कॉमर्स में -512

-----

स्नातक में कुल सीटें -

कॉमर्स - 390

गणित - 130

अर्थशास्त्र- 130

राजनीति विज्ञान - 130

समाजशास्त्र - 130

दर्शनशास्त्र- 130

आइआरपीएम - 130

¨हदी - 130

मैथिली - 130

बांग्ला - 130

अंग्रेजी -130

उर्दू - 130

इतिहास - 195

----

साइंस संकाय में सीटें

भौतिकी - 65

केमिस्ट्री - 65

बॉटनी - 65

प्राणी विज्ञान - 65

-------

वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई का भी क्रेज

विषय - सीट - फीस

बीसीए - 100 - प्रतिसेमेस्टर 7 हजार फीस

बीबीए - 60 सीट - कुल फीस - 60 हजार - प्रोसपेक्टस की कीमत - 500 रुपये -

बीएससी आइटी - 40 सीट - 24 हजार - प्लस टू साइंस में 50 फीसद अंक जरूरी

- बायोटेक - कुल सीट - 40 - फीस - 45 हजार

------

नामांकन फीस - इंटर में 1031 रुपये एवं डिग्री वन में बीएससी में 1224 तथा बीए, बीकॉम में 1208 रुपये

-------

खास बातें -

- डाक से आवेदन पत्र मंगाने पर 200 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट

- जुलाई के द्वितीय सप्ताह से इंटर एवं डिग्री वन के क्लास को चालू करने की योजना

- आरक्षण का नियम -

वार्ड केस एवं खेलकूद - 2 फीसदी, एनसीसी - आधा फीसदी, आर्मी - हाफ फीसदी, विकलांग - 3 फीसदी, वित्तीय कमेटी - बीकॉम में 10, बीएससी में 5 एवं बीए में 3 फीसद

- मेधा सूची के आधार पर होगा नामांकन

- नामांकन के लिए संबंधित विषय में कम से कम 44 फीसद अंक जरूरी

- वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं करियर बैकग्राउंड का आधार

- वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए इंटर में 50 फीसद अंक आवश्यक

-------

पिछले साल का कट ऑफ मा‌र्क्स

- आइकॉम में बिहार बोर्ड के लिए 48, अन्य बोर्ड के लिए 67 फीसदी जेनरल छात्रों के लिए

- एससीएकेी सभी का नामांकन

- आइएससी बायो में नामांकन के लिए 55 फीसद जेनरल, एससीएसटी ऑल

------

कॉलेज की खूबी -

- कॉमर्स की पढ़ाई में काफी बेहतर, समय पर और नियमित कक्षाएं, सख्त अनुशासन, सीसीटीवी की निगरानी, मुंबई आइआइटी से अटैच, छोटा और मनोहारी कैंपस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.