Move to Jagran APP

आंधी-पानी व वज्रपात से 11 की मौत

कोसी और सीमांचल में मंगलवार सुबह आंधी- पानी व वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Published: Tue, 12 May 2015 11:27 PM (IST)Updated: Tue, 12 May 2015 11:29 PM (IST)
आंधी-पानी व वज्रपात से 11 की मौत

जेएनएन, भागलपुर। कोसी और सीमांचल में मंगलवार सुबह आंधी- पानी व वज्रपात से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए। मृतकों में कटिहार, पूर्णिया के चार-चार, सहरसा के दो और मधेपुरा के एकव्यक्ति शामिल हैं।

loksabha election banner

कटिहार जिले में आंधी के दौरान बरारी प्रखंड के जगदीशपुर गांव में खपरैल के घर पर पेड़ गिरने से गर्भवती गायत्री देवी (30) की मौत हो गई। वहीं अमदाबाद प्रखंड के पानीकमला गांव में निरंजन ंिसंह (38), रौतारा थाना क्षेत्र के महेशवा गांव में एक वृद्ध की और आजमनगर के सालमारी में ग्यारह वर्षीय किशोरी की वज्रपात से मौत हो गई। इधर फलका प्रखंड में वज्रपात से एक घर में आग लगने की भी सूचना है।

सहरसा जिले में आंधी व बारिश के दौरान वज्रपात से नवट्टा के कासिमपुर में रामशरण पंडित की पत्नी रंजू देवी (30) और महिषी थाना क्षेत्र के रकती कोहबरबा बहियार में कनरिया ओपी अंतर्गत घोघसम निवासी अमरनाथ यादव (25) की मौत हो गई।

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तमौट परसा गांव में बारिश के दौरान हुए वज्रपात से दीपक कुमार (12) की मौत हो गई जबकि उसकी मां मीना देवी जख्मी हो गई। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्णिया जिले में भी आंधी-बारिश और वज्रपात ने चार लोगों की जान ले ली जबकि कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डगरूआ प्रखंड की बुआरी पंचायत के चकवा गांव में शाहबुद्दीन की पुत्री फरहाना (16) तथा धमदाहा प्रखंड के तरौनी गांव में अफसाना खातून की वज्रपात से मौत हो गई जबकि अमौर में सुंदर यादव की पुत्री चुन्नी कुमारी एवं मुन्नी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं केनगर प्रखंड के बाघमारा गांव में आंधी-बारिश में घर गिरने से संतलाल उरांव की मौत हो गई जबकि पूर्णिया सिटी में तूफान के दौरान बिजली का तार गिरने से अनिल ठाकुर का नौ वर्षीय पुत्र अंकित कुमार ठाकुर की मौत हो गई। आधी-तूफान में घर गिरने व छप्पर उडऩे से भी कई लोग घायल हो गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.