Move to Jagran APP

मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन मंगल ही मंगल

जागरण संवाददाता,भागलपुर: मंगलवार से जिले के 48 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा का श्रीगणेश हो गया। मं

By Edited By: Published: Wed, 18 Mar 2015 01:55 AM (IST)Updated: Wed, 18 Mar 2015 01:55 AM (IST)
मैट्रिक की परीक्षा के पहले दिन मंगल ही मंगल

जागरण संवाददाता,भागलपुर: मंगलवार से जिले के 48 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा का श्रीगणेश हो गया। मंगलवार को पहले दिन की परीक्षा में सब कुछ मंगल रहा। अंग्रेजी की दोनों पालियों में आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों की कलम खूब दौड़ी। पहले दिन का मिजाज बता रहा है कि इस बार की परीक्षा में अंकों की बरसात होगी। परीक्षार्थियों ने खुले दिमाग से जवाब दिया है। अंग्रेजी के आसान पर्चे की खुशी परीक्षार्थियों के चेहरे पर साफ दिख रही थी।

loksabha election banner

--------

बोर्ड मेहरबान तो अचानक बढ़ गई परीक्षार्थियों की संख्या

शिक्षा विभाग के पास मैट्रिक के परीक्षार्थियों की कुल संख्या करीब 41,308 थी। पहले दिन की परीक्षा में कई परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। बावजूद परीक्षार्थियों की संख्या घटने की बजाय बढ़ गई। बताया गया कि करीब 190 परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र ने बोर्ड ने सीधे केंद्र को जारी कर दिया है। शिक्षा विभाग को इस जानकारी से अनजान रखा गया इसी कड़ी में लैलख हाइस्कूल के 50 परीक्षार्थियों को भी बोर्ड ने परीक्षा देने की इजाजत दे दी। इन छात्रों की परीक्षा श्यामसुंदर विद्या निकेतन स्कूल में हुई। स्कूल चलने को लेकर ग्रामीणों का विरोध था। जिसके बाद बोर्ड ने 13 मार्च तक इस स्कूल के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी नहीं किया। लेकिन 16 मार्च को अचानक प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। ऐसे परीक्षार्थी जब प्रवेश पत्र लेकर अचानक केंद्र पहुंचे तो केंद्राधीक्षक ने पूरे मामले की जानकारी डीइओ को दी। डीइओ फूल बाबू चौधरी ने पूरे मामले को लेकर बोर्ड के अधिकारियों से बात की है।

-------

मैट्रिक की परीक्षा एक नजर में -

पहले कुल परीक्षार्थी - 41,308

अब कुल परीक्षार्थी - 41,498

बढ़ी परीक्षार्थियों की संख्या - 190

------

पहली पाली में -

उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या - 20,710

- अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या - 279

- कुल 20,989

------

दूसरी पाली में -

उपस्थित परीक्षार्थी - 20,242, अनुपस्थित - 267

- निष्कासित - 1, कुल - 20,509

-----

खास बातें -

- 546 परीक्षार्थी पहले दिन हुए अनुपस्थित

- बरारी हाइस्कूल में इंटर की तरह ही दिखी बेंच डेस्क की कमी

- स्कूल में एक बेंच पर तीन परीक्षार्थी भी दिखे

- बरारी में डीइओ ने नापी बेंच की लंबाई

- बरारी हाइस्कूल में कक्ष की कमी का स्कूल प्रशासन का रोना

- स्कूल को 100 अतिरिक्त बेंच मुहैया कराया गया

- प्रोविजनल देकर लैलख के 50 परीक्षार्थियों को मिली परीक्षा देने की अनुमति

- जिला स्कूल में भी एक उम्रदराज परीक्षार्थी की होगी जांच

- एक हजार परीक्षार्थियों ने प्राइवेट स्कूलों से भरा है फॉर्म

- ममलखा, जमीन मुरहन, कजरैली, सजौर, करहरिया आदि प्राइवेट स्कूलों से भरे गए हैं परीक्षा फॉर्म

- कदाचार होने पर केंद्राधीक्षक जाएंगे जेल

- प्रवेश द्वार पर एक आदेशपाल की तैनाती को केंद्राधीक्षकों को दिया गया निर्देश

- डीइओ ने 20 परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

- जिला स्कूल में काफी विलंब से वीक्षकों ने लगाया प्रवेश पत्र

- गवमर्ेंट हाइस्कूल में सवाल देख बेहोश हुई एक महिला परीक्षार्थी

- टीटीसी में पंखे की हवा में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी

- टीटीसी के बोर्ड पर काफी सुंदर तरीके से लिखा गया था बोर्ड का निर्देश

- गवमर्ेंट हाइस्कूल सहित कई केंद्रों पर विकलांग परीक्षार्थियों जज्बे के साथ दे रहे थे परीक्षा

------

जाम में फंसी तो रो पड़ी बबली

जाम के कारण कई परीक्षार्थी काफी विलंब से परीक्षा केंद्र पहुंचे। कोयली खुटहा की परीक्षार्थी बबली कुमारी साढ़े नौ बजे के बदले 10:20 में जिला स्कूल परीक्षा देने पहुंची। विलंब का कारण वहां मौजूद केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी सभी बोल पड़े जाम तो आम हो गया है। इस दौरान जांच पड़ताल में पूछताछ में बबली रोने लगी। रोते रोते ही उसने परीक्षा दी।

-------

आज होगी गणित की परीक्षा, रखी जाएगी विशेष चौकसी

बुधवार को मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन गणित की परीक्षा होगी। इस विषय की परीक्षा में विशेष चौकसी रखी जाएगी।

------

'' परीक्षा बोर्ड ने अंतिम समय में लैलख के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति दी है। परीक्षा कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी तरीके से हा रही है। बढ़ी संख्या को लेकर बोर्ड के अफसरों से बात की गई है।

फूल बाबू चौधरी डीइओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.