Move to Jagran APP

बहुत जल्द बहुरेंगे बेगूसराय स्टेशन के दिन : डीआरएम

बेगूसराय । बेगूसराय स्टेशन की हर छोटी बड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा। स्टेशन पर प्लेट

By Edited By: Published: Sat, 05 Sep 2015 09:34 PM (IST)Updated: Sat, 05 Sep 2015 09:34 PM (IST)
बहुत जल्द बहुरेंगे बेगूसराय स्टेशन के दिन : डीआरएम

बेगूसराय । बेगूसराय स्टेशन की हर छोटी बड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा। स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बढ़ाए जाएंगे। स्टेशन परिसर चकाचक दिखेगा। उक्त बातें सोनपुर मंडल के डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने शनिवार को बेगूसराय स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहीं। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बेगूसराय स्टेशन पर करीब तीन घंटे समय दिया। इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन के एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक दोनों प्लेटफॉर्म के हर छोटी-बड़ी समस्याओं को देखा। उन्होंने रैक प्वाइंट की बदहाल स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। डीआरएम ने कहा कि रैक प्वाइंट साइड के लाइन नंबर तीन की स्थिति खराब होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनती है। इसके लिए अविलंब ट्रैक को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट साइड पर पक्कीकरण का कार्य अविलंब शुरू होगा। ताकि मालगाड़ियों को निर्धारित समय में अनलोड किया जा सके। जल्दी-जल्दी मालगाड़ियों के खाली होने की स्थिति में स्टेशन के राजस्व में वृद्धि होगी। डीआरएम ने कहा कि बेगूसराय स्टेशन पर यशवंतपुर मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्वित होने से यहां के यात्रियों को बहुत लाभ मिलेगा। उक्त ट्रेन से यात्री साउथ इंडिया तक जाने का सीधा लाभ उठा सकेंगे। दैनिक रेल यात्री संघ बेगूसराय के अध्यक्ष दिलीप सिन्हा व भाकपा नेता विशुनदेव ¨सह ने 23 सूत्री मांगों से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। डीआरएम ने मांग पत्र के आलोक में शीतल पेयजल, यात्री शेड का निर्माण व मरम्मत, पीआरएस में अतिरिक्त काउंटर, एनटीइएस सिस्टम, रेलवे परिसर के सौंदर्यीकरण आदि मांगों पर अपनी सहमति जताई। साहेबपुर कमाल के प्रतिनिधि के अनुसार सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम एमके अग्रवाल ने शनिवार को सभी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए साहेबपुर कमाल रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा संपूर्ण स्टेशन परिसर का भ्रमण कर बारीकी से स्टेशन की समस्याओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर वर्षों से अर्ध निर्मित ओवरब्रिज को देखा जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में शुद्ध पेयजल, लाइट सुविधा के अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं का क्रियान्वयन किया जाना प्रारंभ किया जा चुका है। स्टेशन परिसर में आए दिन छिनतई की घटना पर अंकुश लगाने संबंधी सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। मौके पर बरौनी के एरिया आफिसर सुभाष चंद्र, टीआई जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.