Move to Jagran APP

गांधी जयंती पर प्रखंडों में सफाई अभियान

बेगूसराय । गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव-गांव तक महात्मा गांधी एवं

By Edited By: Published: Fri, 02 Oct 2015 08:14 PM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2015 08:14 PM (IST)
गांधी जयंती पर प्रखंडों में सफाई अभियान

बेगूसराय । गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव-गांव तक महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय के बाल उद्यान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी, चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार नायक व संजय कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त कंचन कपूर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव प्रसाद यादव, डीपीओ स्थापना महेंद्र पोद्दार, डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा अजय कुमार पांडेय, सदर एसडीओ विनय कुमार राय, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, हिन्दी साहित्य अकादमी के जनार्दन प्रसाद ¨सह, निगम पार्षद अनीता राय, शिक्षक नेता गणेश ¨सह, शिक्षक अमरेंद्र कुमार ¨सह आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर गायक अंजनी कुमार सिन्हा ने बापू के प्रिय भजन ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान से वातावरण गुंजायमान होते रहा। वहीं गीतांजली को¨चग सेंटर की छात्राओं ने स्वागत गीत गाए। मंझौल प्रखंड में खादी भंडार मंझौल में शुक्रवार को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रबंधक प्रमोद ¨सह ने की। इस अवसर पर बीडीओ संजय कुमार दास ने गांधी जी के सत्य, अ¨हसा के विचारों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। विचार गोष्ठी को संजय कुमार, वीरेश हजारी, विपिन ¨सह, विद्यानंद ¨सह, ओम प्रकाश राम, दिनेश राम आदि ने गांधी जी पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। दूसरी ओर सत्यारा चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर डॉ. विद्यानंद ¨सह, बीडीओ व अन्य ने खादी सूत की माला पहनाकर नमन किया। गोष्ठी का संचालन नवीन कुमार चौधरी ने किया। साहेबपुर कमाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के शुभ अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जहां एकता का प्रदर्शन किया। वहीं उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय गुलाब श्याम फुलमलिक में एक एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें गांधी जी के आदर्शों की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने, सत्य अंहिसाका रास्ता अपनाने का विचार दुहराया। इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा व तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि दी गई। विचार गोष्ठी को प्रभारी प्रधानाध्यापक नरेश कुमार, शिक्षकगण आदि मौजूद थे। बखरी में गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के कार्यक्रमों की धूम रही। इस अवसर पर सेंट पाल माडर्न स्कूल द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने स्कलू परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। निदेशक दानेश्वर यादव के नेतृत्व में बच्चों ने मुख्य बाजार सहित गली-नुक्कड़ों में जाकर स्लोगन के माध्यम से लोगों को वोट के प्रति जागरूक होने की अपील की। वहीं दूसरी ओर पीएचसी बखरी में स्वच्छता अभियान के तहत संपूर्ण अस्पताल परिसर एवं आसपास के जगहों की साफ-सफाई की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एमपी चौधरी के नेतृत्व में वीसीएम सुमन सहित अस्पताल कर्मियों ने साफ-सफाई अभियान चलाकर गांधी जयंती को यादगार बनाया।

loksabha election banner

मटिहानी में गांधी जयंती के मौके पर पंचायत लोक शिक्षा समिति खोरमपुर के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोरमपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अर¨वद कुमार ने की। गोष्ठी में वक्ताओं ने विस्तारपूर्वक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को प्रखंड सचिव वीरेंद्र कुमार, पूर्व सरपंच प्रमोद पंडित, वरीय शिक्षक विपिन कुमार, अशोक ¨सह, वरीय प्रेरक कौशल किशोर दास, शंकर कुमार, शिक्षक राजाराम दास, वीरेंद्र कुमार, खुशबू ¨सह आदि ने संबोधित किया। वीरपुर में प्रखंड साक्षरता भवन वीरपुर में गंगाराम पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड साक्षरता कर्मी, वरीय प्रेरक, प्रेरक, टोला सेवक, तालिमी मरकज के स्वयं सेवकों ने गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद साक्षरता कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही मतदाता जागरूकता और विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी पर घंटों विचार विमर्श किया। मौके पर सचिव मनोज पंडित, धनेश्वर महतो, पूनम कुमारी, मनोज महतो, बबीता कुमारी, ममता कुमारी, चमेली, लाडली बेगम, मेहरुनिशा, अंगूरी परवीन आदि मौजूद थे। नावकोठी में प्रखंड लोक शिक्षा समिति के बैनर तले प्रखंड कार्यालय में गांधी जयंती मनाई गई एवं गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद आरपी जुब्बी कुमारी की अध्यक्षता में सत्य, अ¨हसा एवं सदभावना एवं राष्ट्रीय एकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए समन्वयक राजेश कुमार चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य, अ¨हसा, सदभाव आज भी प्रासंगिक हैं। उनके विचारों को हमें आत्मसात करने की आवश्यकता है। हम सभी उनके बताए मार्गों पर चलकर राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण रख सकते हैं। गोष्ठी को शंभू प्रसाद चौधरी, सुजीत कुमार, बाबू साहेब रजक, एहतेशामुल हक, शमसुल जोहा, अब्दुल कलाम, मो. खालिद, बबीता, ममता, अबुल कलाम, ममता, रंजू आदि ने अपने विचार रखे।

निकली साइकिल रैलीफोटो

बीहट : प्रखंड लोक शिक्षा समिति बरौनी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली प्रखंड मुख्यालय से निकाला गया। साइकिल रैली को सेक्टर मजिस्ट्रेट सह नोडल कृषि समन्वयक अजय पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जत्था असुरारी, हवासपुर, ¨सगदाहा, बथौली, जैमरा, तिलरथ, मोसादपुर, हरपुर, देवना के रास्ते पपरौर पंचायत में पहुंच कर संपन्न हुआ। साइकिल रैली का नेतृत्व प्रखंड लोकशिक्षा समिति के सचिव अशोक कुमार ने की। इस अवसर पर इंद्रजीत गोस्वाम, वरीय प्रेरक दशरथ ¨सह, गौरी शंकर यादव आदि ने हिस्सा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.