Move to Jagran APP

बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान

बेगूसराय सदर : शुक्रवार को गांधी जयंती पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांधी जयंती

By Edited By: Published: Fri, 02 Oct 2015 07:06 PM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2015 07:06 PM (IST)
बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को जीवन में अपनाने का आह्वान

बेगूसराय सदर : शुक्रवार को गांधी जयंती पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांधी जयंती पर कहीं स्वच्छता अभियान चलाया गया तो कहीं पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बरौनी रिफाइनरी में गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रिफाइनरी के मुख्यद्वार से सटे उद्यान में स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली देकर श्रद्धासुनम अर्पित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक वीके शुक्ला ने बापू के सिद्धांतों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने और उन पर अमल करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया। मौके पर महाप्रबंधक वीजे राव, उपमहाप्रबंधक पीके सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक विजय कच्छप, कार्पोरेटसंचार प्रबंधक पीएन झा, वरिष्ठ अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव, अतिरिक्त महासचिव बीटीएमयू संजीव कुमार, आफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारी अमित कुमार आदि मौजूद थे। तक्षशिला स्कूल शाहपुर में गांधी जयंती''जाय आफ गि¨वग''के रूप में मनाया गया। इसके तहत स्कूली बच्चों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा कुसमहौत गांव में जाकर बच्चों के बीच खिलौना, किताबें और कपड़े आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एनके गौतम ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि जरुरतमंदों की मदद करना ही बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक व बच्चे जिला के एकलौते अनाथालय एसओएस बालग्राम ¨सघौल भी गये। जहां पर एसओएस के बच्चों के लिए दो सौ पुस्तकें, दो सौ पेन्सिल एवं सौ वाटर बोतल उपहार स्वरूप दिया। मौके पर एसओएस के निदेशक राकेश सिन्हा ने प्राचार्य और विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव के प्रांगण में किडजी एवं माउंट लिट्रा के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से गांधी जयंती मनायी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्र प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने गांधी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत किया। प्राचार्य शीतल देवा ने बापू को युग-पुरुष करार दिया। विद्यालय के निदेशक डा. मनीष देवा ने कहा कि गांधी ने न केवल हमें स्वतंत्रता दी अपितु एक धर्म निर्पेक्ष राष्ट्र की स्थापना हेतु खुद को बलिदान कर दिया। नेहरु युवा केंद्र द्वारा शहर के होटल जेम्स में गांधी जयंती सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीडी शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत और गांधी जी के जीवन पर समन्वयक रविन्द्र महतो ने विस्तार से प्रकाश डाला। उपाध्यक्ष ने सभी युवा क्लबों को दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन लेखापाल राजीव नंदन कुमार ने किया। गांधी आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कांग्रेस नेता अभय कुमार ¨सह सार्जन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सबसे से पहले उपस्थित कांग्रेसियों ने उन दोनों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर रामविलास ¨सह, महेश ¨सह, लखन पासवान, ब्रजेश कुमार ¨प्रस, बाल्मिकी ¨सह, भोला यादव, अमोद कुमार, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे। वहीं, कांग्रेस महासचिव मुरलीधर मुरारी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। जबकि जदयू जिला उपाध्यक्ष व मुखिया मो. अब्दुल हलीम, निगम पार्षद अनिता राय, जेके स्कूल की शिक्षिक डा. ललिता कुमारी, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार ¨सह आदि ने भी गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि आर्पित किया। श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य डा. अवधेश प्रसाद ¨सह के नेतृत्व में छात्राओं ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर फिश एंड फिशरी विभागाध्यक्ष डा. स्वप्ना चौधरी ने गांधी जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। डा. मंजू वाला ¨सह और डा. विद्या रानी हंसदा ने साफ-सफाई की अहमियत पर प्रकाश डाला। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को हमेशा कालेज कैंपस साफ रखने के साथ-साथ अपने गांव, मोहल्लों में भी सफाई जागरुकता लाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा। माता सहायिका सदन सुशीलन नगर द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर सुशीलनगर में सफाई अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व सदन की सुपीरियर सिस्टर कुलंदई टरेसा ने कर रहे थीं। मौके पर सिस्टर पेट्रीशिया, सिस्टर डायना, सिस्टर जूलियेट आदि मौजूद थीं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.