Move to Jagran APP

गंगा का पानी दियारा क्षेत्र में फैला

By Edited By: Published: Sun, 10 Aug 2014 07:34 PM (IST)Updated: Sun, 10 Aug 2014 07:34 PM (IST)

जेएनएन, बेगूसराय : गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। रविवार को विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गंगा हाथीदह और मुंगेर दोनों जगहों पर बढ़ रही है।

loksabha election banner

इधर, गंगा नदी का पानी साहेबपुर कमाल प्रखंड के सनहा पश्चिम पंचायत के दियारा क्षेत्र में फैलने लगा है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं दियारा क्षेत्र में बसे सलेमाबाद ग्रामवासियों की मुश्किलें भी बढ़ गयी है। दूसरी ओर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने जिला के सभी बांध-तटबंधों को सुरक्षित बताया है।

जलस्तर 10 अगस्त

बूढ़ी गंडक

जलस्तर खतरा निशान

समस्तीपुर: 41.935 46.025 रोसड़ा: 38.568 42.30

खगड़िया: 34.970 36.580

कोसी

जलस्तर खतरा निशान

बसुआ: 47.870 47.750

वलतारा:32.872 33.850

कुरसेला:29.050 30.00

गंगा

जलस्तर खतरा निशान

हाथीदह: 40.420 41.76

मुंगेर: 36.770 39.33

(नोट: केंद्रीय जल आयोग, कोसी उपमंडल, बेगूसराय की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट पर आधारित।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.