Move to Jagran APP

जिप की बैठक में 16 लाख 51 हजार लाभांश का बजट पारित

By Edited By: Published: Fri, 28 Jun 2013 08:58 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2013 08:58 PM (IST)
जिप की बैठक में 16 लाख 51 हजार लाभांश का बजट पारित

नगर संवाददाता, बेगूसराय :

loksabha election banner

जिला परिषद की सामान्य बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष इंदिरा देवी ने की। बैठक में 16 लाख 51 हजार 9 सौ 59 रुपए लाभांश का बजट पारित किया गया। बैठक में प्रस्तुत बजट को ले जानकारी दी गई कि विभिन्न श्रोतों से जिप की कुल आय 1 अड़ब 18 करोड़ 45 लाख 70 हजार 1 सौ 6 रुपए होने की संभावना जताई गई है। वहीं खर्च 1 अड़ब 18 करोड़ 29 लाख 18 हजार 1 सौ 47 रुपए होने की संभावना व्यक्त की गई है। बैठक में बजट के अलावा बैठक में गत बैठक की संपुष्टि की गई तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पीएचईडी, कृषि, मनरेगा आदि विभागों की योजनाओं पर भी चर्चा भी की गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि विभाग द्वारा 12 साल से पदस्थापित शिक्षकों को प्रमोशन तो दिया गया। किन्तु 24 साल वाले शिक्षकों को प्रमोशन नहीं दिया गया है। इसको ले जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमोद नारायण झा ने जबाव के दौरान कहा कि 24 साल वाले शिक्षकों के प्रमोशन का मामला प्रक्रिया में है। बैठक में सदस्यों ने शिक्षकों को प्रमोशन दिए जाने में विभाग द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत की। इसको ले जांच हेतु दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में जांच करने वाली इस कमेटी में विधायक सुरेन्द्र मेहता, रामानंद राम, विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह, जिप सदस्य बलराम सिंह, झुन्ना सिंह, अरविन्द सिंह, कमल पासवान, डीआरडीए निदेशक अफजालुर रहमान एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री झा को शामिल किया गया। बैठक में मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित करने का प्रस्ताव भी लिया गया। साथ ही डंडारी प्रखंड के कटरमाला में चल रहे कस्तुरबा विद्यालय में व्याप्त धांधली पर शिकायत के डेढ़ साल बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आपत्ति जताई गई तथा शीघ्र कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों के पेंशन व अन्य मामले का निष्पादन एक सप्ताह में करने का प्रस्ताव भी लिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विभिन्न प्रखंडों में रोगी कल्याण समिति के गठन में धांधली बरते जाने का मुद्दा उठा। साथ ही सिविल सर्जन से फिर से रोगी कल्याण समिति का गठन करने व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रमुख को संज्ञान में देकर कार्य करने का प्रस्ताव भी लिया गया। पीएचईडी विभाग के अधिकारी को जिला में खराब पड़े चापाकलों को की मरम्मत कराने एवं चापाकलों की एस सूची सदर के सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया गया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान इस बात पर आपत्ति व्यक्त की गई कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रखंड के कुछ ही चयनित किसानों को दिया जाता है। इसको ले अन्य किसानों को भी लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया। मनरेगा को ले जिप सदस्यों द्वारा योजना देने व पंचायत समिति से पारित कराकर कार्य कराने का प्रस्ताव भी लिया गया। बैठक में वर्ष 2013-14 के लिए बीआरजीएफ की योजना के लिए 2 करोड़ 33 लाख 5 हजार 6 सौ 46 रुपए की स्वीकृति दी गई। जिसमें जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य व ग्राम पंचायत भी शामिल है। बैठक में जिला परिषद की दुकानों के किराए की बकाया राशि की शीघ्र वसूली करने एवं जिप की अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रस्ताव भी लिया गया। मौके पर विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह, विधायक सुरेन्द्र मेहता, अवधेश राय, जिप उपाध्यक्ष सहाना खातुन, पूर्व जिप अध्यक्ष सह जिप सदस्य रतन सिंह, डीडीसी प्रभात कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक अफजालुर रहमान सहित विभिन्न क्षेत्रों के जिला पार्षद व प्रमुख भी उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.