Move to Jagran APP

शौचालय निर्माण का प्रयास बेकार: 31600 में बने मात्र छह हजार

बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को बांका आ रहे हैं।

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 10:37 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 10:37 PM (IST)
शौचालय निर्माण का प्रयास बेकार:  31600 में बने मात्र छह हजार
शौचालय निर्माण का प्रयास बेकार: 31600 में बने मात्र छह हजार

बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को बांका आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में घर-घर नल का जल एवं शौचालय निर्माण पर प्रशासन का अधिक फोकस है। लेकिन प्रखंड में डीएम के आदेश की किसी को परवाह नहीं है। इस कारण शौचालय निर्माण लक्ष्य से काफी दूर है। काफी जागरूकता के बाद भी मात्र 31,600 में महज छह हजार ही शौचालय का निर्माण हो पाया है। इधर, कई लाभुकों ने बताया कि समय पर राशि नहीं मिलने के कारण शौचालय निर्माण की गति धीमी है। ज्ञात हो कि विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ, पंचायत सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक दीपेश कुमार ने पंचायतों में कई बार इसके लिए बैठक की है। लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं है।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार प्रखंड का लक्ष्य 31, 640 शौचालय बनाने का है। जिसमें अबतक मात्र 6368 शौचालय का ही निर्माण किया जा सका है। इसमें लगभग पांच हजार निर्मित शौचालय के लाभुकों ने प्रोत्साहन राशि प्राप्त भी कर ली है। जबकि विभिन्न पंचायतों में 501 लाभुकों ने प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन जमा कर दिया है।

--------------

शौचालय निर्माण का प्रखंड बार आंकड़ा

पंचायत का नाम लक्ष्य निर्मित प्रतिशत

भीतिया 2654 307 10.43

फुल्लीडुमर 2978 685 21.65

दक्षिणी कोझी 2650 260 08.49

कैथा 1959 385 15.56

केन्दुआर 2500 599 22.12

खेसर 3714 911 23.26

पथड्डा 1888 346 16.20

राता 3490 879 23.46

सादपुर 3846 798 19.52

तेलिया पहाड़ 3200 705 20.78

उत्तरी कोझी 2761 493 16.40

--------

कोट

शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों को किसी तरह की परेशानी होने पर प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते है। प्रोत्साहन राशि में बेवजह विलंब ठीक बात नहीं है।

सैयदा नुजहत मंजूर, बीडीओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.