Move to Jagran APP

जनता दरबार में छाया जमीन विवाद का मामला

बांका। डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरूवार को 135 लोगों ने न्याय की गुहार लगाई। जनता दरबार में

By Edited By: Published: Fri, 17 Jul 2015 02:19 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jul 2015 02:19 AM (IST)
जनता दरबार में छाया जमीन विवाद का मामला

बांका। डीएम के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरूवार को 135 लोगों ने न्याय की गुहार लगाई। जनता दरबार में आये सभी फरियादी को डीडीसी प्रदीप कुमार ने सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। ज्यादातर मामले जमीन विवाद का था। वहीं इंदिरा आवास, मनरेगा योजना में धांधली, पीएचईडी सहित अन्य विभाग के मामले आये हुए थे। अमरपुर पवई के पप्पू दास ने आवेदन में कहा कि वह हरिजन जाति से आता है। मजदूरी कर जीवन यापन करता हूं। लेकिन, उसका पड़ोसी मनबढू है। हमेशा परेशान करता है और घर का छोनी नहीं करने देता है। जबकि बारिश के मौसम में बच्चे सहित परिवार को रखना मुश्किल हो रहा है। शंभूगंज पड़रिया गांव के सरयुग प्रसाद सिंह ने आवेदन देते हुए कहा कि उपसमाहर्ता के आदेश को सीओ ठेंगा दिखा रहा है। मेरा जमीन उपसमाहर्ता द्वारा खाली कराने का आदेश 15 फरवरी को ही दिया गया है। लेकिन आज तक सीओ ने जमीन को खाली नहीं कराया। जबकि इस आशय को लेकर चार बार आवेदन जनता दरबार में दे चुका हूं। कटोरिया मोथाबाड़ी पंचायत के टुघरो गांव के मनोज यादव ने आवेदन में कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक का भवन चयनित हुआ है। जिसका कार्य छह माह पूर्व ही आरंभ हो चुका है। काम कुछ हद तक चला लेकिन उसके बाद रोक दिया गया। मुखिया से पूछने पर बताया गया कि राशि नहीं है। लेकिन प्रखंड कार्यालय से पता करने पांच लाख की राशि निकासी की बात कहीं गयी। डीडीसी ने जांच का जिम्मा डीपीओ आइसीडीएस को सौंपा। वहीं शहर के विजय नगर निवासी अजय मंडल ने आवेदन देते हुए कहा कि पिछले चुनाव में अपनी दक्षता के अनुसार ब्रजगृह और मतगणना कक्ष में अल्पाहार की आपूर्ति की थी। जिसका विपत्र भी जमा कर दिया गया था। लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया है। डीडीसी निर्वाचन पदाधिकारी को जांच का जिम्मा देकर उचित निष्कर्ष निकालने को कहा। वहीं थाना क्षेत्र के हीरमोती गांव के कैलाश मुर्मू ने आवेदन देते हुए कहा कि छत्रपाल पंचायत में एक कित्ता जमीन खरीदी है। लेकिन विपक्षी सलयु किस्कू, महेश किस्कू, मुंशी किस्कू, विरेंद्र किस्कू सहित अन्य मेरी जमीन से जबरन बेदखल करना चाहते हैं। वहीं बाराहाट कैथपुरा गांव के अशोक यादव ने आवेदन देते हुए कहा कि घर के सामने बिहार सरकार की जमीन है। उसी रास्ते पूर्वज और हम सभी परिवार आना जाना करते हैं। लेकिन बिहार सरकार के ही जमीन पर गांव के नाटू यादव ने घर बना लिया है। मना करने पर अब जान मारने की धमकी दे रहा है। वहीं बौंसी सिकंदरपुर के कन्हाई डागरि ने आवेदन देते हुए गांव के ही संजय डागरि, लक्ष्मण डागरि, अनिल डागरि व किशन डागरि पर मारपीट कर अपने निजी जमीन पर इंदिरा आवास बनाने से रोक रहा है। अमरपुर विशम्भरचक के दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन देते हुए आम रास्ते को बंद कर देने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही रामजी मंडल व चौकीदार बुद्धि पासवान ने आम रास्ते को बंद कर दिया है। जिससे सभी ग्रामीण मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है। डीडीसी ने उचित जांच का भरोसा दिया। जनता दरबार में आये सभी आवेदन को संबंधित विभाग के पास निष्पादन के लिए भेज दिया गया। इस मौके पर एसडीओ अविनाश कुमार, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, डीएलओ रामशंकर, जनशिकायत कोषांग पदाधिकारी आरके दीपक सहित अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.